धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 123 पर देर रात तसीमों गांव के पास भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई. हादसे में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार जीजा और साले की दर्दनाक मौत हो गई.
हादसे के दौरान सड़क पर गिरते समय पार्वती पुल की रेलिंग से सर टकराने के कारण साले की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकी जीजा ने सैपऊ राजकीय चिकित्सालय में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया और घटना की परिजनों को दी गई.
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार रामप्रकाश अपने साले सुरेश के साथ देर रात को बाइक पर सवार होकर सुरेश की बेटी सपना की ससुराल जगनेर से मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के बदा हेतमपुर जा रहे थे. जैसे ही बाइक सवार सैपऊ से आगे तसीमों पार्वती पुल के समीप पहुंचे तभी किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. दर्दनाक हादसे में रामप्रकाश की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
पढ़ें- बाड़मेरः बजरी से भरे डंपर ने युवक को लिया चपेट में, मौके पर मौत
हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने घायल को सैपऊ राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया .जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए. जिनकी शिनाख्त कर घटना से परिजनों को अवगत कराया. परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी हुई तो कोहराम मच गया. परिजन रात को ही अस्पताल के शव गृह पर पहुंच गए.