डूंगरपुर. जिले के NH-8 आमझरा के पास भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों ही चित्तौड़गढ़ जिले के चिकाड़ा गांव के रहने वाले हैं और अहमदाबाद से अपने गांव जाते समय हादसे का शिकार हो गए.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के हाल के लिए भाजपा खुद जिम्मेदार : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
भीषण हादसे में पिता लक्ष्मीलाल का सिर फट गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि घायल बेटे जसवंत को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. सूचना पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पंहुची और शव की पहचान करने के बाद चित्तौड़गढ़ में परिजनों को सूचना दी. परिजनों के आने पर शुक्रवार को जिला अस्पताल में मोर्चरी में दोनों के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया और परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं.