ETV Bharat / state

Road Accident in Dungarpur: मातम में बदली खुशियां, शादी से पहले चचेरे भाइयों की मौत - Rajasthan hindi news

डूंगरपुर में सोमवार देर रात चचेरे भाइयों की सड़क हादसे में (Road Accident in Dungarpur) मौत हो गई. बताया जा रहा है कि घर में आज उसके भाई की शादी होनी थी, जिसका सामान दुल्हन को देकर दोनों वापस लौट रहे थे.

Dungarpur road accident
जीप ने बाइक को मारी टक्कर
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 12:05 PM IST

डूंगरपुर. जिले में सोमवार देर रात चचेरे भाइयों की सड़क हादसे (Road Accident in Dungarpur) में मौत हो गई. चौरासी थाने के हेड कांस्टेबल मनोहर सिंह ने बताया कि बसु पुत्र कमजी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसमें बताया है कि उसके भतीजे जीवतराम (पुत्र नाथू पारगी निवासी भादर फला बेडूआ) की आज मंगलवार को शादी होने वाली थी. बारात लाडोर गांव जाने वाली थी. घर में शादी की खुशियां का माहौल था.

सोमवार शाम के समय दूल्हे जीवतराम का छोटा भाई चंदूलाल पारगी (19), चचेरा भाई सोहन पारगी (21), काका बसु (पुत्र कमजी पारगी), देवा (पुत्र मानू पारगी) दो अलग-अलग बाइक पर लादसोर, दुल्हन के घर श्रृंगार का सामान देने गए थे. देर रात को सामान देकर वापस लौटते समय गोरादा घाटा के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार जीप ने सोहन और चंदूलाल की बाइक को टक्कर मार दी. इससे बाइक गोरादा घाटा में 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी.

पढ़ें-Road Accident in Banswara : दो बाइकों की भिड़ंत में पति की मौत, 5 माह की गर्भवती की स्थिति गंभीर...

हादसे में सोहन पारगी और चंदूलाल पारगी के सिर, हाथ पैर पर चोटें आई हैं. काका बसु और देवा को गंभीर हालात में डूंगरपुर अस्पताल भर्ती करवाया गया है. डॉक्टर ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर चौरासी थाने के हेड कांस्टेबल मनोहर सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. दोनों के शव को हॉस्पिटल के मॉर्चरी में रखवाया गया है. बसु पारगी की रिपोर्ट पर जीप चालक के खिलाफ केस दर्ज की गई है. दो बेटों की मौत से परिवार में मातम पसरा है. हादसे के कारण घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई. वहीं आज होने वाली शादी की भी कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया है.

डूंगरपुर. जिले में सोमवार देर रात चचेरे भाइयों की सड़क हादसे (Road Accident in Dungarpur) में मौत हो गई. चौरासी थाने के हेड कांस्टेबल मनोहर सिंह ने बताया कि बसु पुत्र कमजी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसमें बताया है कि उसके भतीजे जीवतराम (पुत्र नाथू पारगी निवासी भादर फला बेडूआ) की आज मंगलवार को शादी होने वाली थी. बारात लाडोर गांव जाने वाली थी. घर में शादी की खुशियां का माहौल था.

सोमवार शाम के समय दूल्हे जीवतराम का छोटा भाई चंदूलाल पारगी (19), चचेरा भाई सोहन पारगी (21), काका बसु (पुत्र कमजी पारगी), देवा (पुत्र मानू पारगी) दो अलग-अलग बाइक पर लादसोर, दुल्हन के घर श्रृंगार का सामान देने गए थे. देर रात को सामान देकर वापस लौटते समय गोरादा घाटा के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार जीप ने सोहन और चंदूलाल की बाइक को टक्कर मार दी. इससे बाइक गोरादा घाटा में 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी.

पढ़ें-Road Accident in Banswara : दो बाइकों की भिड़ंत में पति की मौत, 5 माह की गर्भवती की स्थिति गंभीर...

हादसे में सोहन पारगी और चंदूलाल पारगी के सिर, हाथ पैर पर चोटें आई हैं. काका बसु और देवा को गंभीर हालात में डूंगरपुर अस्पताल भर्ती करवाया गया है. डॉक्टर ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर चौरासी थाने के हेड कांस्टेबल मनोहर सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. दोनों के शव को हॉस्पिटल के मॉर्चरी में रखवाया गया है. बसु पारगी की रिपोर्ट पर जीप चालक के खिलाफ केस दर्ज की गई है. दो बेटों की मौत से परिवार में मातम पसरा है. हादसे के कारण घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई. वहीं आज होने वाली शादी की भी कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.