ETV Bharat / state

डूंगरपुर में 10 पंचायत समितियों के प्रधान के परिणाम जारी, भाजपा के 4, कांग्रेस के 2 और बीटीपी समर्थित 4 प्रत्याशी विजयी

डूंगरपुर में पंचायती राज चुनाव के तहत 10 पंचायत समितियों में गुरुवार को प्रधान के चुनाव हुए हैं. इसमें भाजपा 4 और कांग्रेस 2 पंचायत समितियों में प्रधान बनाने में कामयाब रही. वहीं 4 पंचायत समितियों में पहली बार बीटीपी समर्थित प्रधान बने हैं.

dungarpur news, panchayat samitis cheif
डूंगरपुर में 10 पंचायत समितियों के प्रधान के परिणाम जारी
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 9:56 PM IST

डूंगरपुर. जिले में पंचायती राज चुनाव के तहत 10 पंचायत समितियों में गुरुवार को प्रधान के चुनाव हुए हैं. इसमें भाजपा 4 और कांग्रेस 2 पंचायत समितियों में प्रधान बनाने में कामयाब रही, जबकि 4 पंचायत समितियों में पहली बार बीटीपी समर्थित प्रधान बने हैं. डूंगरपुर जिले में गुरुवार को जिला प्रमुख की तरह ही पंचायत समितियों में प्रधान को लेकर सुबह से घमासान रहा. प्रधान के चुनाव में 10 में से चार पंचायत समितियों ने भाजपा और चार पंचायत समितियों में बीटीपी ने अपने प्रधान बनाए हैं

वहीं सत्ताधारी कांग्रेस के खाते में सिर्फ दो प्रधान आए हैं. जिले की सागवाड़ा, गलियाकोट, आसपुर और सीमलवाड़ा में भाजपा ने अपना प्रधान बनाया है. साबला, चिखली, झोथरी और दोवड़ा में बीटीपी ने अपना प्रधान बनाया है. वहीं डूंगरपुर और बिछीवाड़ा में कांग्रेस के प्रधान बने हैं. प्रधान चुनाव में गलियाकोट पंचायत समिति में बराबर मत आने से गोटी के जरिए भाजपा का प्रधान बना है.

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनावः कांग्रेस पर प्रधान बनाने के लिए 1 करोड़ मांगने का आरोप, पार्टी छोड़ BJP में शामिल हुए दीपचंद राहड़

वहीं साबला पंचायत समिति में भाजपा की क्रॉस वोटिंग से बीटीपी का प्रधान बना है. सीमलवाड़ा पंचायत समिति में प्रधान पद के चुनाव में कांग्रेस के पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा के बेटे महेंद्र भगोरा को हार का सामना करना पड़ा. सीमलवाड़ा में भाजपा ने अपना प्रधान बनाया है.

पंचायत समिति में बने प्रधान

  • पंचायत समिति- डूंगरपुर- कांता कोटेड (कांग्रेस)
  • पंचायत समिति- बिछीवाड़ा- देवराम रोत (कांग्रेस)
  • पंचायत समिति- दोवड़ा- प्रभुलाल अहारी (बीटीपी समर्थित)
  • पंचायत समिति- झोथरी- अनिता खोखरिया (बीटीपी समर्थित)
  • पंचायत समिति- चिखली- शर्मिला ताबियाड़ (बीटीपी समर्थित)
  • पंचायत समिति- साबला- ललिता मीणा (बीटीपी समर्थित)
  • पंचायत समिति- आसपुर- केसर देवी (भाजपा)
  • पंचायत समिति- सागवाड़ा- ईश्वर चरपोटा (भाजपा)
  • पंचायत समिति- सीमलवाड़ा- कारीलाल डामोर (भाजपा)
  • पंचायत समिति- गलियाकोट- जयप्रकाश पारगी (भाजपा)

डूंगरपुर. जिले में पंचायती राज चुनाव के तहत 10 पंचायत समितियों में गुरुवार को प्रधान के चुनाव हुए हैं. इसमें भाजपा 4 और कांग्रेस 2 पंचायत समितियों में प्रधान बनाने में कामयाब रही, जबकि 4 पंचायत समितियों में पहली बार बीटीपी समर्थित प्रधान बने हैं. डूंगरपुर जिले में गुरुवार को जिला प्रमुख की तरह ही पंचायत समितियों में प्रधान को लेकर सुबह से घमासान रहा. प्रधान के चुनाव में 10 में से चार पंचायत समितियों ने भाजपा और चार पंचायत समितियों में बीटीपी ने अपने प्रधान बनाए हैं

वहीं सत्ताधारी कांग्रेस के खाते में सिर्फ दो प्रधान आए हैं. जिले की सागवाड़ा, गलियाकोट, आसपुर और सीमलवाड़ा में भाजपा ने अपना प्रधान बनाया है. साबला, चिखली, झोथरी और दोवड़ा में बीटीपी ने अपना प्रधान बनाया है. वहीं डूंगरपुर और बिछीवाड़ा में कांग्रेस के प्रधान बने हैं. प्रधान चुनाव में गलियाकोट पंचायत समिति में बराबर मत आने से गोटी के जरिए भाजपा का प्रधान बना है.

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनावः कांग्रेस पर प्रधान बनाने के लिए 1 करोड़ मांगने का आरोप, पार्टी छोड़ BJP में शामिल हुए दीपचंद राहड़

वहीं साबला पंचायत समिति में भाजपा की क्रॉस वोटिंग से बीटीपी का प्रधान बना है. सीमलवाड़ा पंचायत समिति में प्रधान पद के चुनाव में कांग्रेस के पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा के बेटे महेंद्र भगोरा को हार का सामना करना पड़ा. सीमलवाड़ा में भाजपा ने अपना प्रधान बनाया है.

पंचायत समिति में बने प्रधान

  • पंचायत समिति- डूंगरपुर- कांता कोटेड (कांग्रेस)
  • पंचायत समिति- बिछीवाड़ा- देवराम रोत (कांग्रेस)
  • पंचायत समिति- दोवड़ा- प्रभुलाल अहारी (बीटीपी समर्थित)
  • पंचायत समिति- झोथरी- अनिता खोखरिया (बीटीपी समर्थित)
  • पंचायत समिति- चिखली- शर्मिला ताबियाड़ (बीटीपी समर्थित)
  • पंचायत समिति- साबला- ललिता मीणा (बीटीपी समर्थित)
  • पंचायत समिति- आसपुर- केसर देवी (भाजपा)
  • पंचायत समिति- सागवाड़ा- ईश्वर चरपोटा (भाजपा)
  • पंचायत समिति- सीमलवाड़ा- कारीलाल डामोर (भाजपा)
  • पंचायत समिति- गलियाकोट- जयप्रकाश पारगी (भाजपा)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.