डूंगरपुर. राजस्थान में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने एक बार फिर सभी अंतरराज्यीय बॉर्डर को तुरंत सील करने के आदेश दिए हैं. इसी के तहत डूंगरपुर जिले में गुजरात से लगती सीमा रतनपुर बॉर्डर को सील कर दिया गया है.
बॉर्डर पर बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है और आने-जाने वाले लोगों को रोका जा रहा है. बॉर्डर से अब केवल पासधारी व्यक्ति को ही आने-जाने की अनुमति दी जाएगी.
पढ़ेंः अजमेरः COVID-19 की नई लैब का शुभारंभ, मेडिकल कॉलेज ने खरीदे 5 करोड़ के उपकरण
जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि राज्य सरकार से मिले आदेश के बाद राजस्थान-गुजरात के डूंगरपुर जिले में स्थित रतनपुर बॉर्डर पर आवाजाही रोक दी गई है. अब केवल वही लोग राजस्थान से गुजरात या गुजरात से राजस्थान में आवाजाही कर पाएंगे, जिनके पास वैद्य पास होगा.
दूसरी ओर अचानक राजस्थान-गुजरात बॉर्डर सील होने से दोनों तरफ रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है. दरअसल डूंगरपुर से लगती गुजरात सीमा के उस पार अहमदाबाद, मोडासा और हिम्मतनगर सहित अन्य कई क्षेत्रों में डूंगरपुर के लोगों का रोजाना आना-जाना रहता है.
वहीं गुजरात से भी बड़ी संख्या में लोग रोजाना आते है. ऐसे में जो लोग सुबह गुजरात के लिए गए थे. उनको वापस लौटने में परेशानी होगी. वहीं समय गुजरने के साथ सख्ती बढ़ने से बॉर्डर पर दोनों और लोगों और गाड़ियों का जमावड़ा होने का अंदेशा है. बता दे कि लॉकडाउन-4.0 के बाद राजस्थान-गुजरात के बॉर्डर को खोल दिया गया था. इसके बाद बड़ी संख्या में गुजरात, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों से प्रवासी अपने घरों को लौटे थे.
लॉकडाउन 5.0 लगते ही बॉर्डर सीमाएं पूरी तरह से खुल चुकी थी, जहां कोई भी बिना रोक-टोक आ सकता था, लेकिन अचानक प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ने लगे, जिसमे अधिकतर गुजरात और महाराष्ट्र से लौटे प्रवासियों के होने से सरकार ने फिर से बॉर्डर को सील करने के आदेश दिए है.