ETV Bharat / state

राजस्थान-गुजरात का रतनपुर बॉर्डर एक बार फिर सील, पासधारियों को ही एंट्री - राजस्थान की खबर

राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बार फिर से प्रदेश के सभी बॉर्डर को सील करने के आदेश दिए हैं. जिसके बाद डूंगरपुर जिले में गुजरात से लगती सीमा रतनपुर बॉर्डर को सील कर दिया गया है.

पासधारियों को मिलेगी एंट्री, Ratanpur border seal
पासधारियों को मिलेगी एंट्री
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 2:25 PM IST

डूंगरपुर. राजस्थान में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने एक बार फिर सभी अंतरराज्यीय बॉर्डर को तुरंत सील करने के आदेश दिए हैं. इसी के तहत डूंगरपुर जिले में गुजरात से लगती सीमा रतनपुर बॉर्डर को सील कर दिया गया है.

पासधारियों को मिलेगी एंट्री

बॉर्डर पर बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है और आने-जाने वाले लोगों को रोका जा रहा है. बॉर्डर से अब केवल पासधारी व्यक्ति को ही आने-जाने की अनुमति दी जाएगी.

पढ़ेंः अजमेरः COVID-19 की नई लैब का शुभारंभ, मेडिकल कॉलेज ने खरीदे 5 करोड़ के उपकरण

जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि राज्य सरकार से मिले आदेश के बाद राजस्थान-गुजरात के डूंगरपुर जिले में स्थित रतनपुर बॉर्डर पर आवाजाही रोक दी गई है. अब केवल वही लोग राजस्थान से गुजरात या गुजरात से राजस्थान में आवाजाही कर पाएंगे, जिनके पास वैद्य पास होगा.

पासधारियों को मिलेगी एंट्री, Ratanpur border seal
रतनपुर बॉर्डर सील

दूसरी ओर अचानक राजस्थान-गुजरात बॉर्डर सील होने से दोनों तरफ रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है. दरअसल डूंगरपुर से लगती गुजरात सीमा के उस पार अहमदाबाद, मोडासा और हिम्मतनगर सहित अन्य कई क्षेत्रों में डूंगरपुर के लोगों का रोजाना आना-जाना रहता है.

वहीं गुजरात से भी बड़ी संख्या में लोग रोजाना आते है. ऐसे में जो लोग सुबह गुजरात के लिए गए थे. उनको वापस लौटने में परेशानी होगी. वहीं समय गुजरने के साथ सख्ती बढ़ने से बॉर्डर पर दोनों और लोगों और गाड़ियों का जमावड़ा होने का अंदेशा है. बता दे कि लॉकडाउन-4.0 के बाद राजस्थान-गुजरात के बॉर्डर को खोल दिया गया था. इसके बाद बड़ी संख्या में गुजरात, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों से प्रवासी अपने घरों को लौटे थे.

पासधारियों को मिलेगी एंट्री, Ratanpur border seal
डूंगरपुर के बॉर्डर सील

पढ़ेंः आगरा रोड पर तीन ट्रकों में भीषण भिड़ंत, सिस्टम की लापरवाही से क्रेन के अभाव में डेढ़ घंटे फंसे रहे 3 गंभीर घायल

लॉकडाउन 5.0 लगते ही बॉर्डर सीमाएं पूरी तरह से खुल चुकी थी, जहां कोई भी बिना रोक-टोक आ सकता था, लेकिन अचानक प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ने लगे, जिसमे अधिकतर गुजरात और महाराष्ट्र से लौटे प्रवासियों के होने से सरकार ने फिर से बॉर्डर को सील करने के आदेश दिए है.

डूंगरपुर. राजस्थान में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने एक बार फिर सभी अंतरराज्यीय बॉर्डर को तुरंत सील करने के आदेश दिए हैं. इसी के तहत डूंगरपुर जिले में गुजरात से लगती सीमा रतनपुर बॉर्डर को सील कर दिया गया है.

पासधारियों को मिलेगी एंट्री

बॉर्डर पर बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है और आने-जाने वाले लोगों को रोका जा रहा है. बॉर्डर से अब केवल पासधारी व्यक्ति को ही आने-जाने की अनुमति दी जाएगी.

पढ़ेंः अजमेरः COVID-19 की नई लैब का शुभारंभ, मेडिकल कॉलेज ने खरीदे 5 करोड़ के उपकरण

जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि राज्य सरकार से मिले आदेश के बाद राजस्थान-गुजरात के डूंगरपुर जिले में स्थित रतनपुर बॉर्डर पर आवाजाही रोक दी गई है. अब केवल वही लोग राजस्थान से गुजरात या गुजरात से राजस्थान में आवाजाही कर पाएंगे, जिनके पास वैद्य पास होगा.

पासधारियों को मिलेगी एंट्री, Ratanpur border seal
रतनपुर बॉर्डर सील

दूसरी ओर अचानक राजस्थान-गुजरात बॉर्डर सील होने से दोनों तरफ रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है. दरअसल डूंगरपुर से लगती गुजरात सीमा के उस पार अहमदाबाद, मोडासा और हिम्मतनगर सहित अन्य कई क्षेत्रों में डूंगरपुर के लोगों का रोजाना आना-जाना रहता है.

वहीं गुजरात से भी बड़ी संख्या में लोग रोजाना आते है. ऐसे में जो लोग सुबह गुजरात के लिए गए थे. उनको वापस लौटने में परेशानी होगी. वहीं समय गुजरने के साथ सख्ती बढ़ने से बॉर्डर पर दोनों और लोगों और गाड़ियों का जमावड़ा होने का अंदेशा है. बता दे कि लॉकडाउन-4.0 के बाद राजस्थान-गुजरात के बॉर्डर को खोल दिया गया था. इसके बाद बड़ी संख्या में गुजरात, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों से प्रवासी अपने घरों को लौटे थे.

पासधारियों को मिलेगी एंट्री, Ratanpur border seal
डूंगरपुर के बॉर्डर सील

पढ़ेंः आगरा रोड पर तीन ट्रकों में भीषण भिड़ंत, सिस्टम की लापरवाही से क्रेन के अभाव में डेढ़ घंटे फंसे रहे 3 गंभीर घायल

लॉकडाउन 5.0 लगते ही बॉर्डर सीमाएं पूरी तरह से खुल चुकी थी, जहां कोई भी बिना रोक-टोक आ सकता था, लेकिन अचानक प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ने लगे, जिसमे अधिकतर गुजरात और महाराष्ट्र से लौटे प्रवासियों के होने से सरकार ने फिर से बॉर्डर को सील करने के आदेश दिए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.