ETV Bharat / state

डूंगरपुर हिंसा प्रकरण : राज्यसभा सांसद ने किया उपद्रव प्रभावित क्षेत्रों दौरा, कहा- तोड़फोड़, लूटपाट और आगजनी से कई लोग रास्ते पर आ गए - Harsh Vardhan Singh visited

राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह ने डूंगरपुर में NH-8 पर हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान सांसद ने मीडिया से कहा कि वे उपद्रव में जिन लोगों को नुकसान हुआ है, सरकार से 100 प्रतिशत मुआवजा दिलाने की मांग करेंगे.

डूंगरपुर हिंसा, Rajasthan news
हर्षवर्धन सिंह ने डूंगरपुर का दौरा किया
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 11:00 AM IST

डूंगरपुर. राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह ने NH-8 पर हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और उपद्रव के कारण हुए भारी नुकसान की निंदा की. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधा और सरकार को हिंसा रोकने में नाकाम बताया. इस दौरान उनके साथ मूल अधिकार रक्षा मंच के पदाधिकारी भी मौजूद रहें.

हर्षवर्धन सिंह ने डूंगरपुर का दौरा किया

भाजपा से राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह ने हिंसा प्रभावित उदयपुर जिले के खेरवाड़ा और डूंगरपुर जिले में मोतली मोड़, भुवाली और शिशोद का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने दुकानों, होटलों, वाहनों, पेट्रोल पंप, शराब की दुकानों को देखा, जहां उपद्रवियों की ओर से तोड़फोड़, लूटपाट और फिर आगजनी की गई है. इस दौरान उन्होंने पीड़ित लोगों से भी बातचीत की. इस अवसर पर राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उपद्रवियों की ओर से हाईवे पर भारी नुकसान किया गया है. हाईवे पर होटल से लेकर दुकान, घर, पेट्रोल पंप या वाहनों को लूटा गया. फिर तोड़फोड़ और आग लगाई गई. इससे करीब 300 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.

यह भी पढ़ें. डूंगरपुर हिंसा, गहलोत सरकार की विफलताः बीजेपी

राज्यसभा सांसद ने कहा कि उपद्रवियों की ओर से जिन 1167 सीटों के लिए तोड़फोड़ और लूटपाट की है, उससे ज्यादा लोगों को तो उन्होंने बेरोजगार कर दिया है. इन होटल, दुकानों या वाहनों पर टीएसपी क्षेत्र के ही कई लोग रोजगार कर रहे थे, लेकिन अब उपद्रव के कारण कोई भी व्यापारी या उद्योगपति इस क्षेत्र में अपना व्यापार शुरू नहीं करेगा. जिसका असर भी इस क्षेत्र के लोगों पर ही पड़ेगा.

डूंगरपुर हिंसा, Rajasthan news
हर्षवर्धन सिंह ने दौरे के दौरान

उन्होंने उपद्रव की इस घटना की कड़े शब्दों ने निंदा करते नए कहा कि वे इस घटनाक्रम से सरकार को अवगत करवाएंगे और जिन लोगों का उपद्रव में नुकसान हुआ है, उन लोगो को राज्य सरकार की ओर से 100 प्रतिशत मुआवजा दिलाए जाने की मांग करेंगे. जिससे पीड़ित व्यापारी वापस अपना व्यापार शुरू कर सके. इस दौरान उनके साथ मूल अधिकार रक्षा मंच के शार्दूल सिंह राठौड़, महेंद्र सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे.

डूंगरपुर. राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह ने NH-8 पर हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और उपद्रव के कारण हुए भारी नुकसान की निंदा की. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधा और सरकार को हिंसा रोकने में नाकाम बताया. इस दौरान उनके साथ मूल अधिकार रक्षा मंच के पदाधिकारी भी मौजूद रहें.

हर्षवर्धन सिंह ने डूंगरपुर का दौरा किया

भाजपा से राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह ने हिंसा प्रभावित उदयपुर जिले के खेरवाड़ा और डूंगरपुर जिले में मोतली मोड़, भुवाली और शिशोद का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने दुकानों, होटलों, वाहनों, पेट्रोल पंप, शराब की दुकानों को देखा, जहां उपद्रवियों की ओर से तोड़फोड़, लूटपाट और फिर आगजनी की गई है. इस दौरान उन्होंने पीड़ित लोगों से भी बातचीत की. इस अवसर पर राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उपद्रवियों की ओर से हाईवे पर भारी नुकसान किया गया है. हाईवे पर होटल से लेकर दुकान, घर, पेट्रोल पंप या वाहनों को लूटा गया. फिर तोड़फोड़ और आग लगाई गई. इससे करीब 300 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.

यह भी पढ़ें. डूंगरपुर हिंसा, गहलोत सरकार की विफलताः बीजेपी

राज्यसभा सांसद ने कहा कि उपद्रवियों की ओर से जिन 1167 सीटों के लिए तोड़फोड़ और लूटपाट की है, उससे ज्यादा लोगों को तो उन्होंने बेरोजगार कर दिया है. इन होटल, दुकानों या वाहनों पर टीएसपी क्षेत्र के ही कई लोग रोजगार कर रहे थे, लेकिन अब उपद्रव के कारण कोई भी व्यापारी या उद्योगपति इस क्षेत्र में अपना व्यापार शुरू नहीं करेगा. जिसका असर भी इस क्षेत्र के लोगों पर ही पड़ेगा.

डूंगरपुर हिंसा, Rajasthan news
हर्षवर्धन सिंह ने दौरे के दौरान

उन्होंने उपद्रव की इस घटना की कड़े शब्दों ने निंदा करते नए कहा कि वे इस घटनाक्रम से सरकार को अवगत करवाएंगे और जिन लोगों का उपद्रव में नुकसान हुआ है, उन लोगो को राज्य सरकार की ओर से 100 प्रतिशत मुआवजा दिलाए जाने की मांग करेंगे. जिससे पीड़ित व्यापारी वापस अपना व्यापार शुरू कर सके. इस दौरान उनके साथ मूल अधिकार रक्षा मंच के शार्दूल सिंह राठौड़, महेंद्र सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.