डूंगरपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) राजसमंद के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी ने बताया कि फिरोजाबाद यूपी हाल आजाद नगर डूंगरपुर निवासी क्षितिज जैन ने परिवाद पेश किया था. उसके खिलाफ कोतवाली थाने में छेड़छाड़ का केस दर्ज है, जिसमें एएसआई प्रताप सिंह जांच अधिकारी हैं. मामले में एफआर लगाने की एवज में 22 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहे हैं.
परिवाद पर एसीबी ने जांच करवाई, जिसमें रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई. इसके बाद रिश्वत के रूप में 5 हजार रुपये लेकर क्षितिज जैन को आज यानी शुक्रवार को भेजा. जिस पर एएसआई ने उसे गेपसागर की पाल के पास एक जूस के ठेले पर बुलाया, जहां पीड़ित क्षितिज ने 5 हजार रुपये की रिश्वत एएसआई प्रताप सिंह को दे दिए.
पढ़ें : सीकर: गैंगरेप में शामिल फौजी चढ़ा पुलिस के हत्थे, दो साल से पुलिस को दे रहा था चकमा
इसके बाद इशारा मिलते ही एसीबी राजसमंद के एएसपी राजेश चौधरी टीम के साथ मौके पर पंहुच गए और एएसआई प्रताप सिंह को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद आरोपी एएसआई को एसीबी दफ्तर डूंगरपुर ले जाया गया, जहां उसके हाथ धुलवाए गए तो रंग निकल आया. एसीबी की टीम आरोपी एएसआई से पूछताछ कर रही है. इधर रिश्वत लेते पकड़ा गया एएसआई प्रताप सिंह पंचायती राज चुनावो के बाद से बीमार होने के कारण गैर हाजिर है. बताया जा रहा है कि एएसआई के पास करीब 7 फाइलें हैं, जिनमें जांच लंबित हैं.