डूंगरपुर. जिले में कांग्रेस पार्टी आगामी निकाय व पंचायत चुनाव को लेकर अपनी तैयारियों में जुट गई है. इसी के तहत राजीव गांधी ब्रिगेड कांग्रेस की बैठक कांग्रेस कार्यालय में आयोजित हुई. इस अवसर पर केंद्र सरकार की ओर से लागू कृषि कानून के विरोध में रैली भी निकाली गई.
राजीव गांधी ब्रिगेड कांग्रेस के आह्वान पर डूंगरपूर जिले के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई. राजीव गांधी ब्रिगेड कांग्रेस के संभागीय अध्यक्ष मनोज लबाना की अध्यक्षता में हुई बैठक में आगामी निकाय चुनाव व पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा की गई. बैठक को संबोधित करते हुए संभागीय अध्यक्ष मनोज लबाना ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जिले में निकाय चुनाव व पंचायत चुनाव सामने हैं. ऐसे में कार्यकर्ताओं को अभी से ही चुनाव की तैयारियों में जुटना होगा.
पढ़ें- नगर निगम चुनाव में मुस्लिम चेहरों को उतारेगी भाजपा: वासुदेव देवनानी
लबाना ने कार्यकर्ताओं से क्षेत्र में जाकर आमजन को कांग्रेस की रीति-नीति से अवगत करवाने, पात्र लोगों को सरकार की योजनाओं से जोड़ते हुए कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया.
इधर बैठक के बाद राजीव गांधी ब्रिगेड कांग्रेस की ओर से कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली गई. इसके बाद कलेक्ट्रेट के सामने जमकर प्रदर्शन करते हुए कृषि कानून को काला कानून बताया और केंद्र सरकार से इसे वापस लेने की मांग रखी. इस अवसर पर राजीव गांधी ब्रिगेड कांग्रेस की ओर से जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया.