ETV Bharat / state

डूंगरपुर: राजस्थान कानूनगो संघ उपशाखा ने कलेक्ट्री पर किया प्रदर्शन - राजस्थान कानूनगो संघ उपशाखा डूंगरपुर

डूंगपुर में राजस्थान कानूनगो संघ उपशाखा ने शुक्रवार को कलेक्ट्री के सामने प्रदर्शन किया. इसके बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर आंदोलन पटवारियों के कामकाज को कानूनगो को जबरन सौंपने का विरोध जताया है.

Rajasthan Kanyago Sangh subdivision demonstrated
राजस्थान कानूनगो संघ उपशाखा ने कलेक्ट्री पर किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 8:59 PM IST

डूंगरपुर. राजस्थान कानूनगो संघ उपशाखा डूंगरपुर ने शुक्रवार को कलेक्ट्री के सामने प्रदर्शन किया. इसके बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर आंदोलनरत पटवारियों के कामकाज को कानूनगो को जबरन सौंपने का विरोध जताया है.

राजस्थान कानूनगों संघ उपशाखा डूंगरपुर के नेतृत्व में सभी पटवारी और गिरदावर शुक्रवार को कलेक्ट्री के सामने एकत्रित हुए. इसके बाद प्रदर्शन किया. जहां कानूनगो संघ के उपशाखा डूंगरपुर अध्यक्ष अनिल पंडया ने बताया कि प्रदेशभर में पटवारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले लंबे समय से आंदोलनरत हैं और अतिरिक्त प्रभार वाले पटवार हल्कों के कार्य का बहिष्कार कर रहे हैं.

पढ़ें: राजस्थान हाईकोर्ट से निलंबित आरएएस पिंकी मीणा को जमानत मिली

इसी के चलते पटवार क्षेत्रों में कई कामकाज प्रभावित हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रमुख शासन सचिव राजस्व राजस्थान की ओर से 10 मार्च को जारी आदेश में कहा है अतिरिक्त पटवार मंडलों और पटवारीगणों का कार्य संपादित करने के लिए समकक्ष और उच्चतर कार्मिकों को लगाकर कार्य करने के निर्देश कलेक्टर को दिए हैं.

उन्होंने बताया कि कानूनगो संघ की ओर से भी पटवार संघ की मांगों को लेकर नैतिक समर्थन देते हुए उनके रिक्त पटवार मंडलों का कार्य नहीं करने का प्रांतव्यापी निर्णय लिया हुआ है. साथ ही कानूनगो वर्ग को रिक्त पटवार मंडलों का कार्यभार देने के लिए कोई भी दबाव बनाया जाता है तो विवश होकर कानूनगो वर्ग को भी पटवारियों की तरह आंदोलन पर उतरना पड़ेगा. असके अलावा कानूनगो संघ में पटवारियों के कार्य को उन्हें नहीं सौंपने की मांग रखी है.

डूंगरपुर में जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने किया औचक निरीक्षण

डूंगरपुर में जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने शुक्रवार को पंचायत समिति झौंथरी और पंचायत समिति चिखली के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान 2 स्कूलों में अनुपस्थित मिले संस्था प्रधानों को चार्जशीट देने के निर्देश दिए. वहीं स्कूलों का परीक्षा परिणाम भी सुधारने के निर्देश दिए. बता दें कि जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला शुक्रवार को स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे. कलेक्टर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नेगाला का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्या इंदिरा वर्मा स्कूल में अनुपस्थित मिली और उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर भी नहीं पाए गए. सहायक शिक्षक से पुछने पर जानकारी नहीं होना बताया. इस पर कलेक्टर ने संस्था प्रधान को चार्जशीट देने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए.

डूंगरपुर. राजस्थान कानूनगो संघ उपशाखा डूंगरपुर ने शुक्रवार को कलेक्ट्री के सामने प्रदर्शन किया. इसके बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर आंदोलनरत पटवारियों के कामकाज को कानूनगो को जबरन सौंपने का विरोध जताया है.

राजस्थान कानूनगों संघ उपशाखा डूंगरपुर के नेतृत्व में सभी पटवारी और गिरदावर शुक्रवार को कलेक्ट्री के सामने एकत्रित हुए. इसके बाद प्रदर्शन किया. जहां कानूनगो संघ के उपशाखा डूंगरपुर अध्यक्ष अनिल पंडया ने बताया कि प्रदेशभर में पटवारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले लंबे समय से आंदोलनरत हैं और अतिरिक्त प्रभार वाले पटवार हल्कों के कार्य का बहिष्कार कर रहे हैं.

पढ़ें: राजस्थान हाईकोर्ट से निलंबित आरएएस पिंकी मीणा को जमानत मिली

इसी के चलते पटवार क्षेत्रों में कई कामकाज प्रभावित हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रमुख शासन सचिव राजस्व राजस्थान की ओर से 10 मार्च को जारी आदेश में कहा है अतिरिक्त पटवार मंडलों और पटवारीगणों का कार्य संपादित करने के लिए समकक्ष और उच्चतर कार्मिकों को लगाकर कार्य करने के निर्देश कलेक्टर को दिए हैं.

उन्होंने बताया कि कानूनगो संघ की ओर से भी पटवार संघ की मांगों को लेकर नैतिक समर्थन देते हुए उनके रिक्त पटवार मंडलों का कार्य नहीं करने का प्रांतव्यापी निर्णय लिया हुआ है. साथ ही कानूनगो वर्ग को रिक्त पटवार मंडलों का कार्यभार देने के लिए कोई भी दबाव बनाया जाता है तो विवश होकर कानूनगो वर्ग को भी पटवारियों की तरह आंदोलन पर उतरना पड़ेगा. असके अलावा कानूनगो संघ में पटवारियों के कार्य को उन्हें नहीं सौंपने की मांग रखी है.

डूंगरपुर में जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने किया औचक निरीक्षण

डूंगरपुर में जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने शुक्रवार को पंचायत समिति झौंथरी और पंचायत समिति चिखली के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान 2 स्कूलों में अनुपस्थित मिले संस्था प्रधानों को चार्जशीट देने के निर्देश दिए. वहीं स्कूलों का परीक्षा परिणाम भी सुधारने के निर्देश दिए. बता दें कि जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला शुक्रवार को स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे. कलेक्टर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नेगाला का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्या इंदिरा वर्मा स्कूल में अनुपस्थित मिली और उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर भी नहीं पाए गए. सहायक शिक्षक से पुछने पर जानकारी नहीं होना बताया. इस पर कलेक्टर ने संस्था प्रधान को चार्जशीट देने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.