ETV Bharat / state

Rajasthan assembly Election 2023 : डूंगरपुर सीट पर कांग्रेस की बढ़ी मुश्किलें, गणेश घोगरा का टिकट न बदलने पर देवराम रोत ने किया निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान - Rajasthan assembly Election

डूंगरपुर से कांग्रेस ने मौजूदा विधायक गणेश घोगरा को फिर से चुनावी मैदान में उतारा है. ऐसे में क्षेत्र के कई कांग्रेसी नेता पार्टी से खफा हो गए हैं. वहीं, बिछीवाड़ा प्रधान देवराम रोत ने टिकट बदलने की मांग की थी, लेकिन ऐसा न होने की सूरत में उन्होंने अब निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

Devram Roat announced to contest rebel elections
देवराम रोत डूंगरपुर सीट से लड़ेंगे चुनाव
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 23, 2023, 3:49 PM IST

देवराम रोत ने किया निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान

डूंगरपुर. टिकट वितरण के बाद भाजपा और कांग्रेस में विरोध के स्वर उठने लगे हैं. इसी क्रम में डूंगरपुर जिले में भी डूंगरपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस की ओर से मौजूदा विधायक गणेश घोगरा को टिकट दिए जाने का विरोध हो रहा है. घोगरा को टिकट दिए जाने के विरोध में सोमवार को बिछीवाड़ा प्रधान देवराम रोत के नेतृत्व में वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने डूंगरपुर शहर में एक पत्रकार वार्ता की, जिसमें प्रधान देवराम रोत, पूर्व विधायक लाल शंकर घाटिया, पूर्व प्रधान राधा घाटिया, पूर्व प्रधान लक्ष्मण कोटेड, कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष रमेश मोदर, महासचिव कांतिलाल लबाना, सचिव सूर्य सिंह और नारायण रोत ने विधायक व कांग्रेस उम्मीदवार गणेश घोगरा पर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार गणेश घोगरा पर पिछले 5 सालों में वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं की अनदेखी का आरोप लगाया.

पढ़ें : Rajasthan Assembly Election 2023 : डूंगरपुर से कांग्रेस ने गणेश घोघरा पर फिर जताया भरोसा तो भाजपा ने आसपुर से गोपीचंद मीणा को दिया टिकट

बढ़ सकती है कांग्रेस की मुश्किलें : मीडिया से बातचीत के दौरान प्रधान देवराम रोत ने कहा कि वे 40 साल से कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं. पिछले दो बार से टिकट की मांग कर रहे हैं. वहीं, इस बार उन्हें उम्मीद थी की पार्टी उन्हें टिकट देगी, लेकिन पार्टी ने वापस गणेश घोगरा को टिकट देकर अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के साथ अन्याय किया है. ऐसे में कांग्रेसी नेताओं के साथ वे पार्टी से टिकट बदलने की मांग कर रहे हैं.

टिकट नहीं बदलने पर वे डूंगरपुर सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. प्रधान के ऐलान के बाद अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने भी उनका समर्थन किया है. साथ ही कहा जा रहा है कि अगर प्रधान देवराम रोत निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं तो कांग्रेस के लिए डूंगरपुर सीट को निकालना मुश्किल हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि क्षेत्र में रोत का अच्छा खासा प्रभाव है.

देवराम रोत ने किया निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान

डूंगरपुर. टिकट वितरण के बाद भाजपा और कांग्रेस में विरोध के स्वर उठने लगे हैं. इसी क्रम में डूंगरपुर जिले में भी डूंगरपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस की ओर से मौजूदा विधायक गणेश घोगरा को टिकट दिए जाने का विरोध हो रहा है. घोगरा को टिकट दिए जाने के विरोध में सोमवार को बिछीवाड़ा प्रधान देवराम रोत के नेतृत्व में वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने डूंगरपुर शहर में एक पत्रकार वार्ता की, जिसमें प्रधान देवराम रोत, पूर्व विधायक लाल शंकर घाटिया, पूर्व प्रधान राधा घाटिया, पूर्व प्रधान लक्ष्मण कोटेड, कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष रमेश मोदर, महासचिव कांतिलाल लबाना, सचिव सूर्य सिंह और नारायण रोत ने विधायक व कांग्रेस उम्मीदवार गणेश घोगरा पर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार गणेश घोगरा पर पिछले 5 सालों में वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं की अनदेखी का आरोप लगाया.

पढ़ें : Rajasthan Assembly Election 2023 : डूंगरपुर से कांग्रेस ने गणेश घोघरा पर फिर जताया भरोसा तो भाजपा ने आसपुर से गोपीचंद मीणा को दिया टिकट

बढ़ सकती है कांग्रेस की मुश्किलें : मीडिया से बातचीत के दौरान प्रधान देवराम रोत ने कहा कि वे 40 साल से कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं. पिछले दो बार से टिकट की मांग कर रहे हैं. वहीं, इस बार उन्हें उम्मीद थी की पार्टी उन्हें टिकट देगी, लेकिन पार्टी ने वापस गणेश घोगरा को टिकट देकर अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के साथ अन्याय किया है. ऐसे में कांग्रेसी नेताओं के साथ वे पार्टी से टिकट बदलने की मांग कर रहे हैं.

टिकट नहीं बदलने पर वे डूंगरपुर सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. प्रधान के ऐलान के बाद अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने भी उनका समर्थन किया है. साथ ही कहा जा रहा है कि अगर प्रधान देवराम रोत निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं तो कांग्रेस के लिए डूंगरपुर सीट को निकालना मुश्किल हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि क्षेत्र में रोत का अच्छा खासा प्रभाव है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.