डूंगरपुर. भाजपा ने सोमवार को अपने 3 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. डूंगरपुर से बंशीलाल कटारा को प्रत्याशी बनाया गया है. जबकि सागवाड़ा में शंकर डेचा ओर चौरासी विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मंत्री सुशील कटारा पर एक बार फिर दांव खेला है.
राजस्थान में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान के बाद भाजपा ने 41 प्रत्याशियों की पहली सूची भी जारी कर दी है. इसमें डूंगरपुर जिले में 4 विधानसभाओं में से 3 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चौंका दिया है. डूंगरपुर विधानसभा सीट से इस बार भाजपा ने नए और युवा चेहरे को मैदान में उतारा है. बंशीलाल कटारा को भाजपा ने टिकट दिया है. बंशीलाल कटारा डूंगरपुर के श्रीहरीदेव जोशी जिला अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर हैं. वे जिला नर्सिंग एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष के साथ ही मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष भी हैं. उन्होंने पहली बार डूंगरपुर विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी जताई थी.
उनके अलावा पूर्व जिला प्रमुख माधवलाल वरहात, नगर परिषद सभापति अमृत कलासुआ भी टिकट के दावेदार थे. वहीं चौरासी विधानसभा सीट से भाजपा ने एक बार फिर सुशील कटारा पर दांव खेला है. सुशील कटारा पूर्व में वसुंधरा राजे सरकार में राज्यमंत्री भी रह चुके हैं. ऐसे में चौरासी से उनकी सबसे मजबूत दावेदारी मानी जा रही थी. इसके अलावा सागवाड़ा विधानसभा सीट से शंकर डेचा को फिर से उम्मीदवार घोषित किया गया है.
शंकर डेचा पिछले विधानसभा चुनावों में साढ़े 4 हजार वोटों से ही बीटीपी विधायक से हारे थे. ऐसे में शंकर डेचा पर भाजपा ने फिर से भरोसा जताया है. सागवाड़ा से ही सांसद कनकमल कटारा के अलावा उनकी पुत्रवधु और पूर्व विधायक अनिता कटारा भी प्रबल दावेदार थीं. अनिता कटारा को पिछले विधानसभा चुनावो में भाजपा से बगावत कर निर्दलीय खड़े होने से निष्कासित कर दिया था. इसके बाद पिछले दिनों ही उन्हें वापस भाजपा में शामिल किया गया था.