ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023: डूंगरपुर में भाजपा के 3 उम्मीदवार घोषित - सागवाड़ा में शंकर डेचा

भाजपा ने राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इसके तहत डूंगरपुर में तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है.

Rajasthan Assembly Election 2023
चौरासी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुशील कटारा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 9, 2023, 8:14 PM IST

Updated : Oct 9, 2023, 11:41 PM IST

चौरासी विधानसभा क्षेत्र से बंशीलाल कटारा बीजेपी प्रत्याशी

डूंगरपुर. भाजपा ने सोमवार को अपने 3 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. डूंगरपुर से बंशीलाल कटारा को प्रत्याशी बनाया गया है. जबकि सागवाड़ा में शंकर डेचा ओर चौरासी विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मंत्री सुशील कटारा पर एक बार फिर दांव खेला है.

राजस्थान में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान के बाद भाजपा ने 41 प्रत्याशियों की पहली सूची भी जारी कर दी है. इसमें डूंगरपुर जिले में 4 विधानसभाओं में से 3 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चौंका दिया है. डूंगरपुर विधानसभा सीट से इस बार भाजपा ने नए और युवा चेहरे को मैदान में उतारा है. बंशीलाल कटारा को भाजपा ने टिकट दिया है. बंशीलाल कटारा डूंगरपुर के श्रीहरीदेव जोशी जिला अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर हैं. वे जिला नर्सिंग एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष के साथ ही मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष भी हैं. उन्होंने पहली बार डूंगरपुर विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी जताई थी.

पढ़ें: Rajasthan Assembly Election 2023 : भाजपा ने जारी की पहली सूची, 41 प्रत्याशियों को मिले टिकट, 7 सांसद भी शामिल

उनके अलावा पूर्व जिला प्रमुख माधवलाल वरहात, नगर परिषद सभापति अमृत कलासुआ भी टिकट के दावेदार थे. वहीं चौरासी विधानसभा सीट से भाजपा ने एक बार फिर सुशील कटारा पर दांव खेला है. सुशील कटारा पूर्व में वसुंधरा राजे सरकार में राज्यमंत्री भी रह चुके हैं. ऐसे में चौरासी से उनकी सबसे मजबूत दावेदारी मानी जा रही थी. इसके अलावा सागवाड़ा विधानसभा सीट से शंकर डेचा को फिर से उम्मीदवार घोषित किया गया है.

पढ़ें: Rajasthan Election 2023 : हनुमान बेनीवाल बोले- पप्पू के सामने विकल्प नहीं होने से लोग गप्पू को दे रहे वोट

शंकर डेचा पिछले विधानसभा चुनावों में साढ़े 4 हजार वोटों से ही बीटीपी विधायक से हारे थे. ऐसे में शंकर डेचा पर भाजपा ने फिर से भरोसा जताया है. सागवाड़ा से ही सांसद कनकमल कटारा के अलावा उनकी पुत्रवधु और पूर्व विधायक अनिता कटारा भी प्रबल दावेदार थीं. अनिता कटारा को पिछले विधानसभा चुनावो में भाजपा से बगावत कर निर्दलीय खड़े होने से निष्कासित कर दिया था. इसके बाद पिछले दिनों ही उन्हें वापस भाजपा में शामिल किया गया था.

चौरासी विधानसभा क्षेत्र से बंशीलाल कटारा बीजेपी प्रत्याशी

डूंगरपुर. भाजपा ने सोमवार को अपने 3 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. डूंगरपुर से बंशीलाल कटारा को प्रत्याशी बनाया गया है. जबकि सागवाड़ा में शंकर डेचा ओर चौरासी विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मंत्री सुशील कटारा पर एक बार फिर दांव खेला है.

राजस्थान में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान के बाद भाजपा ने 41 प्रत्याशियों की पहली सूची भी जारी कर दी है. इसमें डूंगरपुर जिले में 4 विधानसभाओं में से 3 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चौंका दिया है. डूंगरपुर विधानसभा सीट से इस बार भाजपा ने नए और युवा चेहरे को मैदान में उतारा है. बंशीलाल कटारा को भाजपा ने टिकट दिया है. बंशीलाल कटारा डूंगरपुर के श्रीहरीदेव जोशी जिला अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर हैं. वे जिला नर्सिंग एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष के साथ ही मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष भी हैं. उन्होंने पहली बार डूंगरपुर विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी जताई थी.

पढ़ें: Rajasthan Assembly Election 2023 : भाजपा ने जारी की पहली सूची, 41 प्रत्याशियों को मिले टिकट, 7 सांसद भी शामिल

उनके अलावा पूर्व जिला प्रमुख माधवलाल वरहात, नगर परिषद सभापति अमृत कलासुआ भी टिकट के दावेदार थे. वहीं चौरासी विधानसभा सीट से भाजपा ने एक बार फिर सुशील कटारा पर दांव खेला है. सुशील कटारा पूर्व में वसुंधरा राजे सरकार में राज्यमंत्री भी रह चुके हैं. ऐसे में चौरासी से उनकी सबसे मजबूत दावेदारी मानी जा रही थी. इसके अलावा सागवाड़ा विधानसभा सीट से शंकर डेचा को फिर से उम्मीदवार घोषित किया गया है.

पढ़ें: Rajasthan Election 2023 : हनुमान बेनीवाल बोले- पप्पू के सामने विकल्प नहीं होने से लोग गप्पू को दे रहे वोट

शंकर डेचा पिछले विधानसभा चुनावों में साढ़े 4 हजार वोटों से ही बीटीपी विधायक से हारे थे. ऐसे में शंकर डेचा पर भाजपा ने फिर से भरोसा जताया है. सागवाड़ा से ही सांसद कनकमल कटारा के अलावा उनकी पुत्रवधु और पूर्व विधायक अनिता कटारा भी प्रबल दावेदार थीं. अनिता कटारा को पिछले विधानसभा चुनावो में भाजपा से बगावत कर निर्दलीय खड़े होने से निष्कासित कर दिया था. इसके बाद पिछले दिनों ही उन्हें वापस भाजपा में शामिल किया गया था.

Last Updated : Oct 9, 2023, 11:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.