डूंगरपुर. भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें डूंगरपुर से एक, बांसवाड़ा से 2, उदयपुर जिले से 2, झालावाड़, पाली और बाड़मेर से एक-एक उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. इनमें बीटीपी के प्रदेश कोषाध्यक्ष रणछोड़ ताबियाड और बीटीपी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण परमार भी शामिल हैं.
जल्द अगली सूची होगी जारी : बीटीपी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. वेलाराम घोघरा ने बताया कि विधानसभा चुनावो में पार्टी इस बार प्रदेश की 25 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी. 9 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है. इसमें अभी सबसे साफ 9 उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए हैं. बचे उम्मीदवारों के नाम पर भी केंद्रीय नेतृत्व के साथ चर्चा हो चुकी है. इसके बाद दूसरी सूची भी जारी कर दी जाएगी.
इन्हें मैदान में उतारा : डॉ. वेलाराम घोघरा ने बताया कि पहली लिस्ट में डूंगरपुर के चोरासी विधानसभा क्षेत्र से रणछोड़ ताबियाड को उम्मीदवार बनाया है. रणछोड़ बीटीपी के प्रदेश कोषाध्यक्ष भी है. वहीं, उदयपुर जिले खेरवाड़ा से प्रवीण परमार को उम्मीदवार बनाया है. प्रवीण परमार बीटीपी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हैं. इसी तरह बांसवाड़ा के बागीदौरा से बसंत गरासिया, उदयपुर के झाड़ोल से डॉ. देव डामोर, बांसवाड़ा के कुशलगढ़ से देवचंद मावी, झालावाड़ के मोरथला से राजकुमार कटारा, बाड़मेर के शिव से तगाराम भील, पाली के बाली सीट से मुगलाराम और सलूंबर सीट से प्रकाश खराड़ी को उम्मीदवार घोषित किया गया है.