ETV Bharat / state

गांवां री सरकार: डूंगरपुर पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 185 पंचायतों में सरपंच और वार्ड पंच के लिए मतदान कल - डूंगरपुर में मतदान कल होगा

पंचायत चुनाव 2020 के दूसरे चरण के मतदान को लेकर आज मंगलवार को मतदान दलों की रवानगी हुई. 22 जनवरी को गांवों की जनता अपनी सरकार चुनेगी. जिले के 6 पंचायत समितियों में 185 सरपंच और 1267 वार्ड पंच पदों के लिए चुनाव होंगे.

डूंगरपुर न्यूज, Dungarpur latest News, पंचायत चुनाव 2020, Panchayat Election 2020, पंचायत चुनाव के दूसरे चरण, Second Phase of Panchayat Election
डूंगरपुर में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में मतदान कल होगा
author img

By

Published : Jan 21, 2020, 1:42 PM IST

डूंगरपुर. पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर मंगलवार को एसबीपी कॉलेज मैदान से मतदान दलों की रवानगी हुई. चुनाव पर्यवेक्षक प्रियंका जोधावत, जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन, एसपी जय यादव, एएसपी रामजीलाल चंदेल ने पोलिंग ऑफिसर व मतदान दलों को निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव करवाने को लेकर निर्देश दिए.

वहीं एसपी ने मतदान के दौरान सुरक्षा और शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों और जवानों को निर्देश दिए. इसके बाद मतदान दल अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए.

डूंगरपुर में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में मतदान कल होगा

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए 22 जनवरी को मतदान होगा. डूंगरपुर जिले में पंचायत समिति गलियाकोट, दोवडा, आसपुर, साबला, चिखली और झोथरी पंचायत समितियों में 185 सरपंच पद के लिए 1267 उम्मीदवार अब मैदान में है. वहीं वार्ड पंच के 1369 पदों के लिए 3962 प्रत्याशी हैं, जिनके बीच मुकाबला होगा. इसके लिए 4 लाख 74 हजार 674 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.

यह भी पढ़ें : Special: कभी धूप, कभी छांव के बीच सचिन का 'छक्का', लंबे समय तक प्रदेश अध्यक्ष के पद पर रहने का Record

मतदान 22 जनवरी बुधवार को सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगा और शाम 5 बजे तक मतदान चलेगा. मतदान पूरा होने के बाद मतगणना शुरू होगी और गांवों की सरकार के परिणाम भी सामने आ जाएंगे. इस बार मतगणना में पहले सरपंच के चुनाव की ईवीएम से मतगणना होगी और उसके परिणाम जारी होने के बाद ही वार्डपंच की मतगणना की जाएगी.

किस पंचायत समिति में कितने उम्मीदवार मैदान में


पंचायत समिति पंचायतें सरपंच मैदान में वार्ड पंच मैदान में

  • गलियाकोट 30 217 228 728
  • दोवड़ा 34 262 240 731
  • आसपुर 31 152 237 528
  • साबला 31 180 237 533
  • चिखली 27 199 205 804
  • झोथरी 32 257 222 638

डूंगरपुर. पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर मंगलवार को एसबीपी कॉलेज मैदान से मतदान दलों की रवानगी हुई. चुनाव पर्यवेक्षक प्रियंका जोधावत, जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन, एसपी जय यादव, एएसपी रामजीलाल चंदेल ने पोलिंग ऑफिसर व मतदान दलों को निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव करवाने को लेकर निर्देश दिए.

वहीं एसपी ने मतदान के दौरान सुरक्षा और शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों और जवानों को निर्देश दिए. इसके बाद मतदान दल अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए.

डूंगरपुर में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में मतदान कल होगा

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए 22 जनवरी को मतदान होगा. डूंगरपुर जिले में पंचायत समिति गलियाकोट, दोवडा, आसपुर, साबला, चिखली और झोथरी पंचायत समितियों में 185 सरपंच पद के लिए 1267 उम्मीदवार अब मैदान में है. वहीं वार्ड पंच के 1369 पदों के लिए 3962 प्रत्याशी हैं, जिनके बीच मुकाबला होगा. इसके लिए 4 लाख 74 हजार 674 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.

यह भी पढ़ें : Special: कभी धूप, कभी छांव के बीच सचिन का 'छक्का', लंबे समय तक प्रदेश अध्यक्ष के पद पर रहने का Record

मतदान 22 जनवरी बुधवार को सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगा और शाम 5 बजे तक मतदान चलेगा. मतदान पूरा होने के बाद मतगणना शुरू होगी और गांवों की सरकार के परिणाम भी सामने आ जाएंगे. इस बार मतगणना में पहले सरपंच के चुनाव की ईवीएम से मतगणना होगी और उसके परिणाम जारी होने के बाद ही वार्डपंच की मतगणना की जाएगी.

किस पंचायत समिति में कितने उम्मीदवार मैदान में


पंचायत समिति पंचायतें सरपंच मैदान में वार्ड पंच मैदान में

  • गलियाकोट 30 217 228 728
  • दोवड़ा 34 262 240 731
  • आसपुर 31 152 237 528
  • साबला 31 180 237 533
  • चिखली 27 199 205 804
  • झोथरी 32 257 222 638
Intro:डूंगरपुर। पंचायत चुनाव 2020 के दूसरे चरण के मतदान को लेकर आज मंगलवार को मतदान दलों की रवानगी हुई। कल 22 जनवरी को गांवो की जनता अपनी सरकार चुनेगी। जिले के 6 पंचायत समितियों में 185 सरपंच और 1267 वार्ड पंच पदों के लिए चुनाव होंगे। इसमे 4 लाख 74 हजार 674 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।



Body:पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर मंगलवार को एसबीपी कॉलेज मैदान से मतदान दलों की रवानगी हुई। चुनाव पर्यवेक्षक प्रियंका जोधावत, जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन, एसपी जय यादव, एएसपी रामजीलाल चंदेल ने पोलिंग ऑफिसर व मतदान दलों को निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव करवाने को लेकर निर्देश दिए। वही एसपी ने मतदान के दौरान सुरक्षा व शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों व जवानों को निर्देश दिए गए। इसके बाद मतदान दल अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए।
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए 22 जनवरी को मतदान होगा। डूंगरपुर जिले में पंचायत समिति गलियाकोट, दोवडा, आसपुर, साबला, चिखली, व झोथरी पंचायत समितियों में 185 सरपंच पद के लिए 1267 उम्मीदवार अब मैदान में है। वहीं वार्ड पंच के 1369 पदों के लिए 3962 प्रत्याशी है, जिनके बीच मुकाबला होगा। इसके लिए 4 लाख 74 हजार 674 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। मतदान 22 जनवरी बुधवार को सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगा ओर शाम 5 बजे तक मतदान चलेगा। मतदान पूरा होने के बाद मतगणना शुरू होगी और गांवो की सरकार के परिणाम भी सामने आ जाएंगे। इस बार मतगणना में पहले सरपंच के चुनाव की ईवीएम से मतगणना होगी और उसके परिणाम जारी होने के बाद ही वार्डपंच की मतगणना की जाएगी।

- किस पंचायत समिति में कितने उम्मीदवार मैदान में

पंचायत समिति, पंचायतें, सरपंच मैदान में, वार्ड, पंच मैदान में
1. गलियाकोट, 30, 217, 228, 728
2. दोवड़ा, 34, 262, 240, 731
3. आसपुर, 31, 152, 237, 528
4. साबला, 31, 180, 237, 533
5. चिखली, 27, 199, 205, 804
6. झोथरी, 32, 257, 222, 638




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.