डूंगरपुर. राजस्थान के ऊर्जा मंत्री और डूंगरपुर जिले के प्रभारी मंत्री बुधवार को अपने एकदिवसीय दौरे पर डूंगरपुर पहुंचे. डूंगरपुर के सर्किट हाउस पहुंचने पर विधायक गणेश घोघरा और पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा सहित कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मंत्री भंवर सिंह का स्वागत किया. इसके बाद मंत्री भंवर सिंह ने कार्यकर्ताओं से बात करते हुए जिले में राजनीतिक हालात का फीडबैक भी लिया. इस दौरान प्रभारी मंत्री भंवर सिंह मीडिया से भी रूबरू हुए और राजस्थान में ईडी की एंट्री के मामले में केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.
मंत्री भंवर सिंह ने कहा कि पेपर लीक मामले में राजस्थान सरकार और एसओजी प्रभावी कार्रवाई कर रही हैं, फिर भी भाजपा और केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करते हुए राजस्थान को टारगेट कर रही हैं. भंवर सिंह ने कहा कि जिन-जिन राज्यों में चुनाव होते हैं, वहां पर केंद्र सरकार ईडी और इनकम टैक्स की टीमों को भेजती है और लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है. गहलोत के मंत्री ने यह भी कहा कि ईडी, इनकम टैक्स और चुनाव आयोग संवैधानिक संस्थाएं हैं.
वहीं, दुरुपयोग होने से इन संस्थाओं की गरिमा कम हुई है. डूंगरपुर जिले में सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा नाबालिग छात्राओं से दुराचार के सवाल पर मंत्री भंवर सिंह ने कहा कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराते हुए पीड़ित छात्राओं को न्याय दिलाया जाएगा.