ETV Bharat / state

गहलोत के मंत्री ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- ईडी और CBI भेजकर विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है - Rajasthan Hindi News

राजस्थान में ईडी की कार्रवाई को लेकर उर्जा और डूंगरपुर प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ईडी और सीबीआई भेजकर विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है.

Bhanwar Singh Bhati
भंवर सिंह भाटी
author img

By

Published : Jun 7, 2023, 6:16 PM IST

भंवर सिंह भाटी ने क्या कहा, सुनिए

डूंगरपुर. राजस्थान के ऊर्जा मंत्री और डूंगरपुर जिले के प्रभारी मंत्री बुधवार को अपने एकदिवसीय दौरे पर डूंगरपुर पहुंचे. डूंगरपुर के सर्किट हाउस पहुंचने पर विधायक गणेश घोघरा और पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा सहित कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मंत्री भंवर सिंह का स्वागत किया. इसके बाद मंत्री भंवर सिंह ने कार्यकर्ताओं से बात करते हुए जिले में राजनीतिक हालात का फीडबैक भी लिया. इस दौरान प्रभारी मंत्री भंवर सिंह मीडिया से भी रूबरू हुए और राजस्थान में ईडी की एंट्री के मामले में केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.

मंत्री भंवर सिंह ने कहा कि पेपर लीक मामले में राजस्थान सरकार और एसओजी प्रभावी कार्रवाई कर रही हैं, फिर भी भाजपा और केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करते हुए राजस्थान को टारगेट कर रही हैं. भंवर सिंह ने कहा कि जिन-जिन राज्यों में चुनाव होते हैं, वहां पर केंद्र सरकार ईडी और इनकम टैक्स की टीमों को भेजती है और लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है. गहलोत के मंत्री ने यह भी कहा कि ईडी, इनकम टैक्स और चुनाव आयोग संवैधानिक संस्थाएं हैं.

पढ़ें : अशोक गहलोत खुद करते हैं ईडी को आमंत्रित, कांग्रेस के पास चुनाव लड़ने के लिए कोई चेहरा नहीं : राजेंद्र राठौड़

वहीं, दुरुपयोग होने से इन संस्थाओं की गरिमा कम हुई है. डूंगरपुर जिले में सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा नाबालिग छात्राओं से दुराचार के सवाल पर मंत्री भंवर सिंह ने कहा कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराते हुए पीड़ित छात्राओं को न्याय दिलाया जाएगा.

भंवर सिंह भाटी ने क्या कहा, सुनिए

डूंगरपुर. राजस्थान के ऊर्जा मंत्री और डूंगरपुर जिले के प्रभारी मंत्री बुधवार को अपने एकदिवसीय दौरे पर डूंगरपुर पहुंचे. डूंगरपुर के सर्किट हाउस पहुंचने पर विधायक गणेश घोघरा और पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा सहित कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मंत्री भंवर सिंह का स्वागत किया. इसके बाद मंत्री भंवर सिंह ने कार्यकर्ताओं से बात करते हुए जिले में राजनीतिक हालात का फीडबैक भी लिया. इस दौरान प्रभारी मंत्री भंवर सिंह मीडिया से भी रूबरू हुए और राजस्थान में ईडी की एंट्री के मामले में केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.

मंत्री भंवर सिंह ने कहा कि पेपर लीक मामले में राजस्थान सरकार और एसओजी प्रभावी कार्रवाई कर रही हैं, फिर भी भाजपा और केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करते हुए राजस्थान को टारगेट कर रही हैं. भंवर सिंह ने कहा कि जिन-जिन राज्यों में चुनाव होते हैं, वहां पर केंद्र सरकार ईडी और इनकम टैक्स की टीमों को भेजती है और लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है. गहलोत के मंत्री ने यह भी कहा कि ईडी, इनकम टैक्स और चुनाव आयोग संवैधानिक संस्थाएं हैं.

पढ़ें : अशोक गहलोत खुद करते हैं ईडी को आमंत्रित, कांग्रेस के पास चुनाव लड़ने के लिए कोई चेहरा नहीं : राजेंद्र राठौड़

वहीं, दुरुपयोग होने से इन संस्थाओं की गरिमा कम हुई है. डूंगरपुर जिले में सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा नाबालिग छात्राओं से दुराचार के सवाल पर मंत्री भंवर सिंह ने कहा कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराते हुए पीड़ित छात्राओं को न्याय दिलाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.