डूंगरपुर. पुलिस विभाग में बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने के लिए सोमवार को पुलिस लाइन मैदान पर तीसरी सम्मान परेड का आयोजन हुआ. जिसमें एसपी जय यादव ने सम्मान परेड की सलामी ली. इस सम्मान कार्यक्रम में श्रेष्ठ कार्य करने वाले 8 थाना अधिकारियों सहित 36 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया.
एसपी जय यादव ने बताया कि पुलिसकर्मियों में स्वस्थ स्पर्धा लाने के लिए सम्मान की परंपरा शुरू की है. अक्टूबर 2019 से जनवरी 2020 के बीच श्रेष्ठ कार्य करने वाले 8 थाना अधिकारियों सहित 36 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया.
इसी कड़ी में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, माल खाना निस्तारण, चोरी और नकबजनी की वारदातों का खुलासा करने के साथ माल बरामदगी, आबकारी अधिनियम, बजरी खनन, झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई और पंचायत चुनाव के दौरान ड्यूटी में श्रेष्ठ कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया है.
यह भी पढ़ें. डूंगरपुर में सट्टे का कारोबार का खुलासा, 8 सटोरिए गिरफ्तार
एसपी यादव ने पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि सम्मानित हुए पुलिसकर्मियों से प्रेरणा लेते हुए अन्य पुलिसकर्मी भी इस धारा में शामिल होने का प्रयास करें. उन्होंने कहा कि जिला पुलिस अच्छे काम करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित करेगी. वहीं शिकायत और गैर कानूनी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.