डूंगरपुर. पुलिस की स्पेशल टीम इन दिनों एक्शन में नजर आ रही है. डीएसटी ने बुधवार को शहर में 3 जगहों पर दबिश दिए. जिसमें बिना फूड लाइसेंस के चल रही शीतलपेय फेक्ट्रीयों का भंडाफोड़ किया. साथ ही मौके से 6 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया.
जानकारी के मुताबिक डूंगरपुर पुलिस की स्पेशल टीम को शहर में बिना फूड लाइसेंस के अवैध रूप से शीतलपेय बनाने की सूचना मिली थी. जिस पर टीम ने शहर की सिन्धी कॉलोनी में 2 जगहों और कुशालमगरी में 1 जगह पर दबिश दी. जिसमें इन 3 जगहों पर बिना लाइसेंस के अवैध तरीके से शीतलपेय बनाते पाया गया.
साथ ही बाल श्रमिकों से बालश्रम करवाते भी पाया गया. जसे देखते हुए डीएसटी ने 6 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया. बालश्रम से मुक्त करवाए गए बच्चों को 'बाल कल्याण समिति' के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें 'बाल संप्रेषण गृह' भेज दिया गया है.
पढ़ें: गुजरात सीमा में घुसने से पहले पकड़ी गई 35 लाख रुपए की अवैध शराब, ट्रक चालक सहित 2 गिरफ्तार
दूसरी ओर बिना फूड लाइसेंस के शीतलपेय बनने की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गई. जिस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई की. फिलहाल, पुलिस ने तीनों फैक्ट्री संचालको को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.