ETV Bharat / state

Dungarpur crime news: पुलिस की स्पेशल टीम ने कार से 31 किलो चांदी के जेवर जब्त, 4 आरोपी हिरासत में

author img

By

Published : Apr 11, 2022, 6:31 PM IST

डूंगरपुर जिले की पुलिस की स्पेशल टीम ने कोतवाली थानान्तर्गत शहर के पुराने बस स्टैंड पर चांदी के जेवर से भरी हुई एक कार को जब्त किया है. कार से पुलिस की स्पेशल टीम ने 30 किलो 986 ग्राम चांदी के जेवर (Police seized 31 kg silver jewelery) जब्त किए हैं. कार सवार चार लोगों के पास चांदी परिवहन सम्बन्धी दस्तावेज नहीं थे.

Dungarpur crime news
पुलिस ने कार से 31 किलो चांदी जब्त किया

डूंगरपुर. जिले की पुलिस की स्पेशल टीम के प्रभारी व सीआई दिलीपदान चारण ने बताया की जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देश पर जिलेभर में अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत आम मुखबिर के जरिये डूंगरपुर शहर से चांदी की अवैध रूप से तस्करी (illegal smuggling of silver) की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस की स्पेशल टीम पुराने बस स्टैंड पहुंची. जहां पर पुलिस नाकेबंदी शुरू की. इस दौरान नया बस स्टैंड की तरफ से आ रही एक कार को रुकवाकर तलाशी ली गई तो कार की डिग्गी में चार बेग रखे हुए थे और उन चार बेग में चांदी के जेवर भरे हुए थे.

इस पर पुलिस की स्पेशल टीम ने कार सवार चार लोगों से चांदी के जेवर के परिवहन सम्बन्धी दस्तावेज मांगे तो उनके पास किसी भी प्रकार के दस्तावेज नहीं थे. जिस पर पुलिस की स्पेशल टीम ने 30 किलो 986 ग्राम चांदी के जेवर व कार को जब्त कर लिया.

पढ़े:प्रसिद्ध शक्तिपीठ धनोप माता मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना, 40 किलो चांदी चुराई, CCTV में कैद हुई वारदात

पुलिस की स्पेशल टीम ने गुजरात निवासी धीरूभाई पुत्र मेगजी भाई अजानी, रमेशभाई पुत्र प्रागजी भाई चौहान, अशोक भाई पुत्र जयसिंह वाढेर और विजय भाई पुत्र बाबूभाई को हिरासत में लिया. इसके बाद पुलिस की टीम कार व आरोपियों को लेकर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

डूंगरपुर. जिले की पुलिस की स्पेशल टीम के प्रभारी व सीआई दिलीपदान चारण ने बताया की जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देश पर जिलेभर में अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत आम मुखबिर के जरिये डूंगरपुर शहर से चांदी की अवैध रूप से तस्करी (illegal smuggling of silver) की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस की स्पेशल टीम पुराने बस स्टैंड पहुंची. जहां पर पुलिस नाकेबंदी शुरू की. इस दौरान नया बस स्टैंड की तरफ से आ रही एक कार को रुकवाकर तलाशी ली गई तो कार की डिग्गी में चार बेग रखे हुए थे और उन चार बेग में चांदी के जेवर भरे हुए थे.

इस पर पुलिस की स्पेशल टीम ने कार सवार चार लोगों से चांदी के जेवर के परिवहन सम्बन्धी दस्तावेज मांगे तो उनके पास किसी भी प्रकार के दस्तावेज नहीं थे. जिस पर पुलिस की स्पेशल टीम ने 30 किलो 986 ग्राम चांदी के जेवर व कार को जब्त कर लिया.

पढ़े:प्रसिद्ध शक्तिपीठ धनोप माता मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना, 40 किलो चांदी चुराई, CCTV में कैद हुई वारदात

पुलिस की स्पेशल टीम ने गुजरात निवासी धीरूभाई पुत्र मेगजी भाई अजानी, रमेशभाई पुत्र प्रागजी भाई चौहान, अशोक भाई पुत्र जयसिंह वाढेर और विजय भाई पुत्र बाबूभाई को हिरासत में लिया. इसके बाद पुलिस की टीम कार व आरोपियों को लेकर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.