डूंगरपुर. जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव की ओर से लगातार अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत बिछीवाड़ा थाना पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि नेशनल हाइवे 8 पर रतनपुर बॉर्डर से शराब तस्करी की जा रही है. जो राजस्थान के रास्ते गुजरात जा रही है. इस सूचना पर रतनपुर बॉर्डर पर पुलिस की ओर से नाकेबंदी कर दी गई.
जिसके बाद एक कंटेनर उदयपुर की ओर से आता हुआ दिखाई दिया. जिसपर पुलिस द्वारा कंटेनर को रुकने का इशारा किया गया. कंटेनर के रोकने पर पुलिस ने चालक से पूछताछ की तो चालक ने कंटेनर के खाली होने की बात कही. लेकिन पुलिस को संदेह हुआ जिसके बाद कंटेनर की तलाशी ली गई.
पढ़ेंः बूंदी में आबकारी विभाग ने फिर निकाली शराब दुकानों की लॉटरी...जानें
बता दें कि चालक की सीट के पीछे ही एक गुप्त केबिन बना हुआ था, जिसमें अवैध रूप से शराब भरी हुई थी. इस पर पुलिस ने कंटेनर को जब्त करते हुए कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस कंटेनर को थाने ले गई, जहां शराब की पेटियों को बाहर निकालकर गिनती की गई तो हरियाणा निर्मित अवैध शराब की 180 पेटियां पुलिस को मिली. जिसकी बाजार में कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस कंटेनर चालक से तस्करी के संबंध में पूछताछ कर रही है.