डूंगरपुर. जिले में बालश्रम के खिलाफ पुलिस लगातार एक्शन मोड में है. जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष भरत भट्ट ने बताया कि धंबोला थाना पुलिस ने सीमलवाड़ा कस्बे में कार्रवाई करते हुए दो होटल पर काम कर रहे 5 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया है. इन बच्चों से होटल पर मजदूरी करवाई जा रही थी.
वहीं सागवाड़ा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में गोवाड़ी, सागवाड़ा और मडकोला में मकान निर्माण कार्य पर कार्रवाई की. इस दौरान कार्य पर नियोजित 6 बालश्रमिकों को मुक्त करवाया. इन बच्चों से मकान निर्माण कार्य मे मजदूरी करवाई जा रही थी. इधर, धम्बोला और सागवाड़ा थाना पुलिस ने जेजे एक्ट में 5 अलग-अलग मामले दर्ज किए है.
वहीं बाल श्रमिकों को मुक्त करवाने के बाद पुलिस ने जिला बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया, जहां से समिति ने बाल श्रमिकों को मुस्कान बाल गृह में रखने के निर्देश दिए है.
पढ़ेंः जालोर में कार से 320 ग्राम अफीम दूध बरामद, दो गिरफ्तार
अध्यक्ष भट्ट ने बताया कि बालश्रमिकों के परिजनों को बुलाया गया है. जिनसे काउंसलिंग के बाद बच्चों को स्कूल से जोड़ने के साथ अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा. बता दें कि जिले में बालश्रम के खिलाफ डूंगरपुर पुलिस ने अभियान के तहत पिछले दिनों भी कार्रवाई करते हुए 2 दर्जन से ज्यादा बालश्रमिकों को मुक्त करवाते हुए मेट के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए थे.