डूंगरपुर. देश भर में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जिले में राज्य सरकार के निर्देश पर चलाए जा रहे कोविड 19 जागरूकता अभियान के तहत डूंगरपुर शहर में पुलिस की ओर से बाइक रैली निकाली गई. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने कोरोना से बचाव को लेकर नियमों का पालन करने का संदेश दिया. रैली में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई.
प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है तो वहीं सरकार और प्रशासन की ओर से जागरूकता को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसे लेकर डूंगरपुर में भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत शनिवार को डूंगरपुर शहर में पुलिस कर्मियों ने बाइक रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया. जिला कलेक्टर कानाराम और एसपी जय यादव ने कलेक्ट्रेट के बाहर से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया.
रैली कलेक्ट्रेट से तहसील चौराहा, गेपसागर की पाल, सोनिया चोक, मानक चोक, मोची बाजार होते हुए पुनः तहसील चौराहा, शास्त्री कॉलोनी, पुराना बस स्टैंड, नया बस स्टैंड होते हुए वापस कलेक्ट्रेट पहुंचकर सम्पन्न हुई। रेली में शामिल पुलिसकर्मियों ने शहरवासियों को कोविड 19 जागरूकता अभियान के तहत शहरवासियों को मास्क लगाकर घर से निकलने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालना करने, थोड़े-थोड़े समय पर हाथ धोते रहने के प्रति जागरूक किया। इसके साथ ही लोगों से कोविड-19 के तहत जारी एडवाइजरी का पालना करने का भी आह्वान किया।