ETV Bharat / state

जमात खाने में इकट्ठा हुए सैकड़ों लोग को पहले पुलिस ने खदेड़ा...दोपहर में फिर लोगों ने पदाधिकारी को बाहर निकालकर पीटा - जन अनुशासन पखवाड़ा राजस्थान

सागवाड़ा शहर में बोहरा समुदाय के लोगों ने महामारी रेड अलर्ट-जन अनुशासन पखवाड़ा के अंतर्गत लॉकडाउन की जमकर धज्जियां उड़ाई. सामाजिक विवाद को लेकर बोहरा समुदाय के 400 से ज्यादा लोग जमात खाने में जमा हो गए. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लट्ठ बरसाते हुए लोगों को खदेड़ा. दोपहर के समय एक बार फिर सैकड़ों लोग जमात पदाधिकारी के घर के बाहर जमा हो गए और उसे बाहर निकालकर पीटा.

police lathi charge in sagwara of dungarpur
पुलिस को देखते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई
author img

By

Published : May 14, 2021, 11:41 AM IST

Updated : May 14, 2021, 8:50 PM IST

डूंगरपुर. सागवाड़ा शहर के बोहरावाड़ी में स्थित जमातखाना में किसी सामाजिक मामले को लेकर बोहरा समाज के लोग इकट्ठा होकर आपसी बहस कर रहे थे. इसकी सूचना प्रशासन तक पहुंची. इस पर सागवाड़ा थानाधिकारी अजय सिंह राव मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. वहां कई लोग बिना मास्क के आपस में एक-दूसरे से लड़ाई-झगड़ा और धक्का-मुक्की कर रहे थे.

जमात खाने में में पुलिस लाठीचार्ज...

पुलिस को देखते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और जमात खाने में इकट्ठे लोग मुख्य गेट की ओर भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर वहां से लोगों को हटाया. पुलिस जवानों ने लोगों पर लाठीचार्ज कर भीड़ को तीतर-बितर कर दिया.

पढ़ें : PM Cares Fund का हिसाब नहीं, इससे राज्यों को भेजे संसाधन 70 फीसदी खराब: डोटासरा

बताया जा रहा है कि पुलिस और नगर पालिका के अधिकारियों को मामले की सूचना थी, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. वहीं, नगर पालिका प्रशासन ने कोविड गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर 10 हजार का जुर्माना लगाया है. मामले को लेकर किसी भी अधिकारी ने कैमरे पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया है.

एक बार फिर पदाधिकारी को घर से बाहर निकालकर पीटा

जमात खाने में में पुलिस लाठीचार्ज...

डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा जमात खाने में जमा भीड़ को बल प्रयोग करते हुए पुलिस ने तीतर-बितर कर दिया, लेकिन दोपहर के समय एक बार फिर सैकड़ों लोग जमात पदाधिकारी के घर के बाहर जमा हो गए और उसे बाहर निकालकर पीटा. इस पूरी घटना के बाद हंगामा हो गया और कोविड गाइडलाइन की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गई, लेकिन कार्रवाई के नाम पर पुलिस ने इतिश्री कर ली.

मामले में नहीं हुई कार्रवाई

police lathi charge in sagwara of dungarpur
लोगों ने पदाधिकारी को बाहर निकालकर पीटा

मामले की जानकारी प्रशासन को मिलते ही एसडीएम राजीव द्धिवेदी , डिप्टी निरंजन चारण सागवाडा थनाधिकारी अजयसिंह राव मय पुलिस बल मौके पर पहुंचे और भीड़ को तीतर-बितर किया. काफी मशक्कत के बाद प्रशासन ने मामला शांत करवा कर दोनों पक्षों की एसडीएम की उपस्थिति में समझाइश करवाने की कोशिश की गई ओर दोनो पक्षों को पाबंद करते हुए इतिश्री कर ली. प्रशासन ने मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. वहीं, अभी तक महामारी एक्ट के तहत किसी पर मामला दर्ज नहीं हुआ है और न ही किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है.

डूंगरपुर. सागवाड़ा शहर के बोहरावाड़ी में स्थित जमातखाना में किसी सामाजिक मामले को लेकर बोहरा समाज के लोग इकट्ठा होकर आपसी बहस कर रहे थे. इसकी सूचना प्रशासन तक पहुंची. इस पर सागवाड़ा थानाधिकारी अजय सिंह राव मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. वहां कई लोग बिना मास्क के आपस में एक-दूसरे से लड़ाई-झगड़ा और धक्का-मुक्की कर रहे थे.

जमात खाने में में पुलिस लाठीचार्ज...

पुलिस को देखते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और जमात खाने में इकट्ठे लोग मुख्य गेट की ओर भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर वहां से लोगों को हटाया. पुलिस जवानों ने लोगों पर लाठीचार्ज कर भीड़ को तीतर-बितर कर दिया.

पढ़ें : PM Cares Fund का हिसाब नहीं, इससे राज्यों को भेजे संसाधन 70 फीसदी खराब: डोटासरा

बताया जा रहा है कि पुलिस और नगर पालिका के अधिकारियों को मामले की सूचना थी, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. वहीं, नगर पालिका प्रशासन ने कोविड गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर 10 हजार का जुर्माना लगाया है. मामले को लेकर किसी भी अधिकारी ने कैमरे पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया है.

एक बार फिर पदाधिकारी को घर से बाहर निकालकर पीटा

जमात खाने में में पुलिस लाठीचार्ज...

डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा जमात खाने में जमा भीड़ को बल प्रयोग करते हुए पुलिस ने तीतर-बितर कर दिया, लेकिन दोपहर के समय एक बार फिर सैकड़ों लोग जमात पदाधिकारी के घर के बाहर जमा हो गए और उसे बाहर निकालकर पीटा. इस पूरी घटना के बाद हंगामा हो गया और कोविड गाइडलाइन की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गई, लेकिन कार्रवाई के नाम पर पुलिस ने इतिश्री कर ली.

मामले में नहीं हुई कार्रवाई

police lathi charge in sagwara of dungarpur
लोगों ने पदाधिकारी को बाहर निकालकर पीटा

मामले की जानकारी प्रशासन को मिलते ही एसडीएम राजीव द्धिवेदी , डिप्टी निरंजन चारण सागवाडा थनाधिकारी अजयसिंह राव मय पुलिस बल मौके पर पहुंचे और भीड़ को तीतर-बितर किया. काफी मशक्कत के बाद प्रशासन ने मामला शांत करवा कर दोनों पक्षों की एसडीएम की उपस्थिति में समझाइश करवाने की कोशिश की गई ओर दोनो पक्षों को पाबंद करते हुए इतिश्री कर ली. प्रशासन ने मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. वहीं, अभी तक महामारी एक्ट के तहत किसी पर मामला दर्ज नहीं हुआ है और न ही किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है.

Last Updated : May 14, 2021, 8:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.