ETV Bharat / state

डूंगरपुर एमसीएच से बच्चा चोरी मामले में पुलिस मिले सुराग, सीसीटीवी फुटेज में स्कूटी में बैठकर जाती दिखी बच्चा चोर महिला

author img

By

Published : Mar 1, 2021, 11:52 AM IST

मातृ शिशु अस्पताल से 5 दिन का बच्चा चोरी मामले में पुलिस के हाथ कई सुराग लगे हैं. बच्चा चोरी करने वाली एक महिला एक युवक के साथ स्कूटी पर जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रही है. बच्चा चोर महिला के बिछीवाड़ा क्षेत्र या गुजरात जाने की संभावना जताई जा रही है.

child theft revealed in Dungarpur, child theft case in Dungarpur
डूंगरपुर एमसीएच से बच्चा चोरी मामले में पुलिस मिले सुराग

डूंगरपुर. जिला मुख्यालय पर स्थित मातृ-शिशु अस्पताल में 5 दिन का मासूम चोरी होने की घटना के 24 घंटे का समय बीत चुका है, लेकिन पुलिस अब तक खाली हाथ है. हालांकि अब तक कि छानबीन में पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिसमें बच्चा चोरी करने वाली एक महिला एक युवक के साथ स्कूटी पर जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहे हैं. इन दोनों को आखरी बार 30 किमी दूर बरोठी में हाईवे पर एक कैमरे में देखा गया है. इसके बाद बच्चा चोर महिला के बिछीवाड़ा क्षेत्र या गुजरात में जाने की संभावना जताई जा रही है.

डूंगरपुर एमसीएच से बच्चा चोरी मामले में पुलिस मिले सुराग

डूंगरपुर जिला अस्पताल में स्थित मातृ-शिशु अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड से ज्योति मोची के 5 दिन के नवजात को एक अज्ञात महिला चोरी कर ले गई. इसके बाद से पुलिस की अलग-अलग टीमें बच्चे और महिला की तलाश में जुट गई, लेकिन पुलिस दूसरे दिन भी उन्हें ढूंढने में कामयाब नहीं हो पाई है, जबकि बच्चे की मां ज्योति का अपने बच्चे से बिछुड़ने के कारण रो रोकर बुरा हाल हो रहा है.

पढ़ें- मदद का झांसा देकर बैंकों में लोगों का पैसा चोरी करने के 2 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और बीटीएस के आधार पर छानबीन कर रही है. अस्पताल से मिले सीसीटीवी फुटेज में मुंह पर दुपट्टा बांधे एक महिला बच्चे को एसएनसीयू वार्ड से उठाकर ले जाते हुए साफ नजर आ रही है. इसके बाद अस्पताल गेट पर पहले से स्कूटी लेकर इंतजार कर रहे युवक के साथ बैठकर साबेला बाईपास होते हुए बिछीवाड़ा बरोठी तक उनकी अंतिम लोकेशन मिली है.

रास्ते में पुलिस ने कई जगहों से सीसीटीवी फुटेज निकाले हैं, जिसमें युवक और महिला दिखाई दे रहे हैं, लेकिन बरोठी के बाद उनकी लोकेशन नहीं मिली है. ऐसे में माना जा रहा है कि महिला बिछीवाड़ा क्षेत्र में ही छुपी हुई है या फिर गुजरात चली गई है. बच्चा चोरी की इस घटना पर एसपी के निर्देशन में एएसपी, डीएसपी सहित थानाधिकारियों की कई टीमें तलाशी में जुटी हुई हैं.

डूंगरपुर. जिला मुख्यालय पर स्थित मातृ-शिशु अस्पताल में 5 दिन का मासूम चोरी होने की घटना के 24 घंटे का समय बीत चुका है, लेकिन पुलिस अब तक खाली हाथ है. हालांकि अब तक कि छानबीन में पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिसमें बच्चा चोरी करने वाली एक महिला एक युवक के साथ स्कूटी पर जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहे हैं. इन दोनों को आखरी बार 30 किमी दूर बरोठी में हाईवे पर एक कैमरे में देखा गया है. इसके बाद बच्चा चोर महिला के बिछीवाड़ा क्षेत्र या गुजरात में जाने की संभावना जताई जा रही है.

डूंगरपुर एमसीएच से बच्चा चोरी मामले में पुलिस मिले सुराग

डूंगरपुर जिला अस्पताल में स्थित मातृ-शिशु अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड से ज्योति मोची के 5 दिन के नवजात को एक अज्ञात महिला चोरी कर ले गई. इसके बाद से पुलिस की अलग-अलग टीमें बच्चे और महिला की तलाश में जुट गई, लेकिन पुलिस दूसरे दिन भी उन्हें ढूंढने में कामयाब नहीं हो पाई है, जबकि बच्चे की मां ज्योति का अपने बच्चे से बिछुड़ने के कारण रो रोकर बुरा हाल हो रहा है.

पढ़ें- मदद का झांसा देकर बैंकों में लोगों का पैसा चोरी करने के 2 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और बीटीएस के आधार पर छानबीन कर रही है. अस्पताल से मिले सीसीटीवी फुटेज में मुंह पर दुपट्टा बांधे एक महिला बच्चे को एसएनसीयू वार्ड से उठाकर ले जाते हुए साफ नजर आ रही है. इसके बाद अस्पताल गेट पर पहले से स्कूटी लेकर इंतजार कर रहे युवक के साथ बैठकर साबेला बाईपास होते हुए बिछीवाड़ा बरोठी तक उनकी अंतिम लोकेशन मिली है.

रास्ते में पुलिस ने कई जगहों से सीसीटीवी फुटेज निकाले हैं, जिसमें युवक और महिला दिखाई दे रहे हैं, लेकिन बरोठी के बाद उनकी लोकेशन नहीं मिली है. ऐसे में माना जा रहा है कि महिला बिछीवाड़ा क्षेत्र में ही छुपी हुई है या फिर गुजरात चली गई है. बच्चा चोरी की इस घटना पर एसपी के निर्देशन में एएसपी, डीएसपी सहित थानाधिकारियों की कई टीमें तलाशी में जुटी हुई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.