डूंगरपुर. जिले में गुरुवार को अस्पताल कर्मी से मारपीट के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. कोतवाली सीआई चांदमल सिंगारिया ने बताया कि हार्ट अटैक से युवक की मौत के बाद परिजनों की ओर से हंगामा करते हुए नर्सिंगकर्मी विशाल गर्ग से मारपीट कर दी थी. जिससे उसके नाक की हड्डी और आंख की ऑर्बिट में फ्रैक्चर हो गया, जिससे उसको भर्ती किया गया है.
बता दें कि मारपीट से घायल विशाल के आंख पर चोट आने से दिखाई देने में आ रही परेशानी के कारण उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ शलभ शर्मा ने भी घायल नर्सिंगकर्मी विशाल की कुशलक्षेम पूछी और बेहतर इलाज को लेकर निर्देश दिए.
पढ़ेंः डूंगरपुर: मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया बवाल, पुरुष नर्स के साथ की मारपीट
वहीं मामले में हंगामा आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाने में केस दर्ज करवाया गया. इसके बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी और गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. सीआई चांदमल सिंगारिया ने बताया की मामले में आरोपी शाहिद उर्फ अंडा निवासी पातेला को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
पढ़ेंः राजसमंद के आरके अस्पताल में भर्ती महिला ने डॉक्टर पर लगाया मारपीट का आरोप
बता दें, कि बुधवार को हार्ट अटैक आने पर पातेला निवासी मोहम्मद शाहिद की जिला अस्पताल के आईसीयू में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इसके बाद परिजनों ने हंगामा करते हुए नर्सिंगकर्मी से मारपीट कर दी थी.