डूंगरपुर. महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के बाद अब राज्य सरकार ने 10 मई से लॉकडाउन की घोषणा कर दी है, तो वहीं नियमों की पालना को लेकर पुलिस, प्रशासन व नगर परिषद जुटे हुए हैं. इस दौरान कहीं जागरूकता तो कहीं सख्ती बरती जा रही है.
शहर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नगर परिषद के जागरूकता कार्यक्रम जारी है. नगर परिषद आयुक्त नरपत सिंह राजपुरोहित सहित नगर परिषद की टीम ने तहसील चौराहे पर आने-जाने वाले लोगों को कोरोना जागरूकता के पेम्पलेट और निशुल्क मास्क बांटे. इसके साथ ही नगर परिषद के कार्मिकों ने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए बिना वजह और बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलने का संदेश दिया.
पढ़ें- राजस्थान में 10 से 24 मई तक लॉकडाउन की घोषणा, 31 मई तक रहेगी शादियों पर भी रोक
आयुक्त नरपत सिंह ने बताया कि शहर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर नगर परिषद जागरूकता अभियान के साथ में सख्ती भी बरत रही है. जिसके तहत प्रतिबंधित श्रेणी की दुकान खोलने पर दुकानें सीज की जा रही है. वहीं व्यापारियों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है. इसके अलावा निर्धारित समय से ज्यादा दुकानें खुली रखने वालों के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई जारी है. वहीं शहर के कंटेनमेंट जोन और भीड़भाड़ वाले इलाकों को लगातार सैनिटाइज भी किया जा रहा है. इससे शहर को संक्रमण मुक्त रह सके.