डूंगरपुर. जिले के सागवाड़ा नगर पालिका क्षेत्र के गामठवाड़ा कॉलोनी से पुलिस और प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया. भारी जाप्त के साथ पहुंची पुलिस ने जेसीबी के जरिये अतिक्रमण तोड़ा. इस बीच पुलिस, प्रशासन को मामूली विरोध भी झेलना पड़ा.
जानकारी के अनुसार, सागवाड़ा नगर पालिका क्षेत्र के गामठवाड़ा में कडाणा की बेशकीमती जमीन से गुरुवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है. कोर्ट के आदेश पर राजस्व विभाग की टीम और पुलिस जवानों की मौजूदगी में पक्के और कच्चे सभी प्रकार के अतिक्रमण को जेसीबी के सहायता से हटाया गया. गामठवाड़ा क्षेत्र में कडाणा विभाग की इस भूमि पर 114 परिवारों ने अतिक्रमण कर रखा था, जिसे लेकर लंबे समय यह मामला कोर्ट में चला रहा था. इसके बाद न्यायालय ने मामले में अतिक्रमण हटाने के आदेश जिला प्रशासन को दिए थे, जिसके बाद अतिक्रमण हटाने से पहले वहां निवासरत सभी 114 परिवारों को सरकार के निर्देश पर सागवाडा नगर पालिका की ओर से पिछले माह 450 स्क्वायर फीट का भूखण्ड डी.एल.सी दर पर आवंटित किया जा चुका है.
पढ़ें: पड़ोस में रहने वाले युवक ने आपसी लड़ाई के चलते मोटरसाइकिल को किया आग के हवाले
इसके तहत प्रशासन ने पूर्व में 114 में से 55 परिवारों के अतिक्रमण को हटा दिया था. वहीं, शेष 59 परिवारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया था, सभी परिवारों को अतिक्रमण वाली जमीन खाली करने के लिए नोटिस भी दिए गए, लेकिन नोटिस दिए जाने के बावजूद परिवार जमीनें खाली नहीं कर रहे थे. इस कारण प्रशासन ने अतिक्रमण को हटाने के लिए राजस्व विभाग के साथ ही पुलिस की टीमों का गठन किया, जिसके बाद सुबह होते ही अतिक्रमण हटाने के लिए टीमें पंहुच गई और कार्रवाई शुरू कर दी गई.
डूंगरपुर की टीम विजय...
डूंगरपुर. राजसमंद पर आयोजित राज्य स्तरीय फुटबॉल चैंपियनशिप में डूंगरपुर की टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए विजेता रही है. डूंगरपुर ने उदयपुर को हराते हुए राज्य चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया. वहीं, टीम की जीत के बाद फुटबॉल खिलाड़ियों में जश्न का माहौल है. टीम को 11 हजार रुपये की पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया. बेस्ट प्लेयर डूंगरपुर के सचिन कटारा रहे. जिला फुटबॉल संघ राजसमंद एनजीजी फुटबॉल संघ एमडी काकरोली के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तरीय फुटबाल चैंपियनशिप में प्रतियोगिता आयोजित की गई. डूंगरपुर फुटबॉल क्लब के कप्तान सचिन सचिन कटारा, उप कप्तान वीरेंद्रसिंह चौहान के नेतृत्व में टीम ने चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, राजसमंद की टीम को हराया.
जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष शार्दुलसिंह राठौड़ और सचिव रफीक सिंधी ने बताया कि फाइनल मैच में उदयपुर की टीम को ट्राई ब्रेकर में पराजित कर डूंगरपुर फुटबॉल टीम विजेता बन गई. डूंगरपुर टीम के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर खिलाड़ियों में जश्न का माहौल है. वहीं, फुटबॉल टीम को विजेता शील्ड के साथ 11 हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया. बेस्ट प्लेयर का अवार्ड डूंगरपुर टीम के कप्तान सचिन को मिला. वहीं, जीत के बाद टीम के डूंगरपुर लौटने पर भी स्वागत किया गया.