ETV Bharat / state

डूंगरपुर: अस्पताल परिसर में पौधरोपण कर समझाया ऑक्सीजन का महत्व

डूंगरपुर में गुरुवार को ऑक्सीजन के महत्व को देखते हुए अस्पताल परिसर में पौधरोपण किया गया. इस दौरान जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने लोगों को पौधों और ऑक्सीजन का महत्व समझाया और अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए भी प्रेरित किया.

डूंगरपुर हिंदी न्यूज, Plantation in Dungarpur
डूंगरपुर में अस्पताल परिसर में किया गया पौधारोपण
author img

By

Published : May 6, 2021, 3:02 PM IST

डूंगरपुर. कोरोना माहामारी को लेकर देशभर में ऑक्सीजन की कमी के हालात है. इस बीच जिला प्रशासन की ओर से पुराना अस्पताल परिसर में पौधरोपण करते हुए लोगों को पौधों और ऑक्सीजन का महत्व समझाया गया. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए भी प्रेरित किया.

डूंगरपुर शहर के पुराना अस्पताल परिसर में गुरुवार को जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की ओर से पॉधरोपण किया गया. जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला, कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश खोडनिया, पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, जिला परिषद सीईओ अंजली राजोरिया, सीएमएचओ डॉ. राजेश शर्मा सहित कई अधिकारियों ने पुराना अस्पताल परिसर में पौधे लगाए और उन्हें पानी दिया.

इस अवसर पर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने कहा कि देशभर में कोरोनाकाल के दौरान उपजे हालातों से लोग ऑक्सीजन की कीमत समझ चुके हैं. उन्होंने कहा कि धरती पर पेड़-पौधे ही ऑक्सीजन का एकमात्र जरिया है. ऐसे में लोगों को पेड़-पौधों के महत्व को समझना होगा और पर्यावरण के प्रति जागरूक होकर अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने होंगे. इससे पर्यावरण शुद्ध होगा और अच्छी ऑक्सीजन भी मिल सकेगी.

पढ़ें- कोरोना से संक्रमित होने के बाद ICU में भर्ती आसाराम ने कहा- मैं जल्द बाहर आऊंगा

कलेक्टर ने कहा कि आगामी बारिश के मौसम को देखते हुए प्रशासन और वन विभाग की ओर से भी अधिक से अधिक पौधरोपण करवाया जाएगा. वहीं आमजन से भी अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की है. इस दौरान पूर्व उपजिला प्रमुख प्रेमकुमार पाटीदार, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रियकांत पंड्या, भरत नागदा, रतनलाल पाटीदार, वल्लभराम पाटीदार, भगवतीप्रसाद पंड्या मौजूद रहे.

डूंगरपुर. कोरोना माहामारी को लेकर देशभर में ऑक्सीजन की कमी के हालात है. इस बीच जिला प्रशासन की ओर से पुराना अस्पताल परिसर में पौधरोपण करते हुए लोगों को पौधों और ऑक्सीजन का महत्व समझाया गया. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए भी प्रेरित किया.

डूंगरपुर शहर के पुराना अस्पताल परिसर में गुरुवार को जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की ओर से पॉधरोपण किया गया. जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला, कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश खोडनिया, पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, जिला परिषद सीईओ अंजली राजोरिया, सीएमएचओ डॉ. राजेश शर्मा सहित कई अधिकारियों ने पुराना अस्पताल परिसर में पौधे लगाए और उन्हें पानी दिया.

इस अवसर पर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने कहा कि देशभर में कोरोनाकाल के दौरान उपजे हालातों से लोग ऑक्सीजन की कीमत समझ चुके हैं. उन्होंने कहा कि धरती पर पेड़-पौधे ही ऑक्सीजन का एकमात्र जरिया है. ऐसे में लोगों को पेड़-पौधों के महत्व को समझना होगा और पर्यावरण के प्रति जागरूक होकर अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने होंगे. इससे पर्यावरण शुद्ध होगा और अच्छी ऑक्सीजन भी मिल सकेगी.

पढ़ें- कोरोना से संक्रमित होने के बाद ICU में भर्ती आसाराम ने कहा- मैं जल्द बाहर आऊंगा

कलेक्टर ने कहा कि आगामी बारिश के मौसम को देखते हुए प्रशासन और वन विभाग की ओर से भी अधिक से अधिक पौधरोपण करवाया जाएगा. वहीं आमजन से भी अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की है. इस दौरान पूर्व उपजिला प्रमुख प्रेमकुमार पाटीदार, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रियकांत पंड्या, भरत नागदा, रतनलाल पाटीदार, वल्लभराम पाटीदार, भगवतीप्रसाद पंड्या मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.