डूंगरपुर. देश और दुनिया कोरोना महामारी के संकट से जूझ रही है, वहीं इस संकट की घड़ी में कई संगठन मदद के लिए भी आगे आ रहे है. अब इस कड़ी में डूंगरपुर पेंशनर समाज भी कोरोना संकट में मदद के लिए आगे आया हैं.
पेंशनर समाज ने अपनी पेंशन राशि में से एक-एक रुपया इकट्ठा कर 2 लाख 11 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी है. कोरोना महामारी के बाद से देशभर में हर व्यक्ति परेशानी से गुजर रहा है, तो कई संगठन और भामाशाह, गरीब और असहायों की मदद कर रहे है. डूंगरपुर का पेंशनर समाज भी लोगों की सेवा में पीछे नहीं है.
डूंगरपुर पेंशनर समाज के पदाधिकारियों ने अपने पेंशन की राशि में से कुछ अंशदान करते हुए राशि एकत्रित की और अब इसी राशि को कोरोना महामारी से जूझ रहे लोगों की सेवा के लिए दी है. पेंशनर समाज ने सागवाड़ा एसडीएम को 2 लाख 11 हजार का सहायता राशि का चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए सौंपा.
इधर, पेंशनर समाज की इस पहल की सागवाड़ा एसडीएम ने प्रशंसा की है. वहीं कोरोना संकटकाल में अन्य समाज, संगठन और लोगों से भी मदद की अपील की. इस मौके पर सागवाड़ा उपशाखा अध्यक्ष विश्वनाथ पंड्या ने बताया कि कोरोना महामारी शुरू होने के साथ ही लोगों की मदद की ठान ली थी.
पढ़ेंः हाईकोर्ट में पायलट गुट की याचिका पर सुनवाई शुरू, स्पीकर के वकील की तरफ से हो रही बहस
इसके बाद योजना बनाते हुए सभी पेंशनरों ने अपनी प्रतिमाह आने वाली पेंशन का अंशदान जुटाया और फिर यह बड़ी राशि होने के बाद लोगों के सहायता के लिए दी जा रही है. जिससे कोई गरीब, पीड़ित कोरोना काल में खाने-पीने की समस्या या अन्य परेशानी से नहीं मरे. इस दौरान विजयराम भावसार, कुबेरलाल जोशी, राजेंद्र प्रसाद शुक्ला सहित अन्य पेंशनर्स मौजूद रहे थे.