डूंगरपुर. जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के पाल मांडव गांव में एक पैंथर खेत की तारबंदी में फंस गया. जिसके बाद गांव में भय का माहौल छा गया. लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी और पैंथर को ट्रेंकुलाइज करने के बाद सुरक्षित पकड़ लिया गया.
जानकारी के अनुसार पाल मांडव गांव में मंगलवार दोपहर के समय कुछ लोगों ने खेतो में एक पैंथर को देखा. पैंथर खेत की तारबंदी के बीच फंसा हुआ था, लेकिन लोग पैंथर को देखते ही भयभीत हो गए. इसके बाद गांव के लोग एकत्रित हो गए.
पढ़ें- Reality check: जयपुर की लो फ्लोर बसें 'चलो एप' से कितने हुई स्मार्ट, देखें रिपोर्ट
सूचना पर वनकर्मी और वन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद उदयपुर से शूटर सतनाम सिंह को बुलवाया गया. जिसने तारबंदी में फंसे पैंथर को ट्रेंकुलाइज किया. पैंथर के बेहोश होने के बाद उसे सुरक्षित तारबंदी से निकाला गया और फिर वन विभाग की टीम ने पैंथर को पिंजरे में डालकर उदयपुर लेकर रवाना हो गई.
पढ़ें- भीलवाड़ा हादसा : सभी 9 मृतकों के शवों का आज होगा पोस्टमार्टम, CM ने ट्वीट कर व्यक्त की संवेदना
बताया जा रहा है कि पाल मांडव क्षेत्र में अक्सर पैंथर दिखाई देता है. बता दें कि पिछले दिनों एक पैंथर की नेशनल हाइवे 8 पर अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई थी. इससे पहले भी डूंगरपुर में पैंथर की अकाल मौत की घटनाएं हो चुकी है.