डूंगरपुर. राजस्थान के डूंगरपुर में स्वच्छ्ता और जल शक्ति को लेकर सोमवार को महारावल स्कूल और शहर के कई स्कूलों के बच्चों की ओर से रैली निकाली गई. इस रैली में स्कूली बच्चों ने स्वच्छता और पानी बचाओं का संदेश दिया. साथ ही पानी बचाओं को लेकर छात्रों को शपथ दिलाई गई.
इस प्रभात फेरी को जिला परिषद सीईओ चांदमल वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली के दौरान छात्र-छात्राओं ने पानी बचाओ जिंदगी बचाओं ओर स्वच्छ्ता अपनाओं के नारे लगाएं.
वहीं विद्यार्थियों ने पानी बचाओं के नारे लिखी तख्तियां भी पकड़ी हुई थी.रैली कलेक्ट्रेट से रवाना होकर पंचायत समिति से होते हुए लक्ष्मण मैदान पंहुची.जहां विद्यार्थियों को स्वच्छता को पानी बचाओं को लेकर शपथ दिलाई गई.
लक्ष्मण मैदान में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक हर्षित चौबीसा ने पानी का महत्व समझाया और कहा कि पानी को व्यर्थ नहीं बहने दे.जितना हो सके उतना पानी का संचय करें.जिससे कि आने वाले समय के पानी की किल्लत से बचा जा सके.