ETV Bharat / state

पंचायती राज चुनाव : डूंगरपुर में पहले दिन पंचायत समिति में केवल 1 नामांकन

author img

By

Published : Nov 4, 2020, 7:24 PM IST

डूंगरपुर जिले में चार चरणों में होने वाले पंचायती राज चुनाव 2020 के तहत नामांकन प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो चुकी है. पहले दिन नामांकन को लेकर पार्टियों और प्रत्याशियों में कोई दिलचस्पी नजर नहीं आई. जिला परिषद और पंचायत समिति के लिए पहले दिन केवल 1 नामांकन आया.

पंचायती राज चुनाव 2020, डूंगरपुर पंचायती राज चुनाव, Dungarpur News, Dungarpur Panchayati Raj Election
पंचायती राज चुनाव के लिए नामांकन

डूंगरपुर. प्रदेश के 21 जिलों में पंचायती राज चुनाव होने वाले हैं. जिसमें जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव होंगे. निर्वाचन आयोग की ओर से चुनावों से संबंधित तिथियों की घोषणाएं भी की जा चुकी हैं. पंचायती राज चुनावों को लेकर बुधवार से नामांकन शुरू हो चुका है.

डूंगरपुर में जिला परिषद सदस्य के लिए नामांकन जिला मुख्यालय पर भरे जा रहे है. वहीं पंचायत समिति सदस्य के लिए संबंधित उपखंड कार्यालय और तहसील कार्यालय पर नामांकन भरे जा रहे है. नामांकन प्रक्रिया के तहत बुधवार को पहले दिन जिला परिषद सदस्यों के लिए एक भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं भरा.

वहीं 10 पंचायत समितियों में से पंचायत समिति सदस्यों के लिए बुधवार को केवल एक ही नामांकन दाखिल हुआ है. जिले की सीमलवाड़ा पंचायत समिति के सीमलवाड़ा वार्ड से कांग्रेस के पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा के पुत्र महेंद्र भगोरा ने पंचायत समिति सदस्य के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. महेंद्र भगोरा ने अपना नामांकन सीमलवाडा निर्वाचन अधिकारी अनिल जैन को सौंपा.

ये पढ़ें: हनुमानगढ़: कांग्रेस नेता की फिसली जुबान, कहा- बिकाऊ व जिताऊ को ही देंगे टिकट

इसके बाद सीमलवाड़ा में कांग्रेस की बैठक आयोजित हुई. बैठक में कांग्रेसी नेताओं ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए चुनाव में अपने उम्मीदवारों को जीताने का आव्हान किया. दूसरी ओर भाजपा भी पंचायती राज चुनावों को लेकर तैयारियों में जुट गई है. वहीं तीसरा मोर्चा भी इस बार मैदान में उतरने के लिए तैयार है. हालांकि अब तक किसी भी पार्टी की ओर से अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं कि गई है. यहीं कारण है कि अब तक नामांकन करने वालो की संख्या केवल एक है.

डूंगरपुर. प्रदेश के 21 जिलों में पंचायती राज चुनाव होने वाले हैं. जिसमें जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव होंगे. निर्वाचन आयोग की ओर से चुनावों से संबंधित तिथियों की घोषणाएं भी की जा चुकी हैं. पंचायती राज चुनावों को लेकर बुधवार से नामांकन शुरू हो चुका है.

डूंगरपुर में जिला परिषद सदस्य के लिए नामांकन जिला मुख्यालय पर भरे जा रहे है. वहीं पंचायत समिति सदस्य के लिए संबंधित उपखंड कार्यालय और तहसील कार्यालय पर नामांकन भरे जा रहे है. नामांकन प्रक्रिया के तहत बुधवार को पहले दिन जिला परिषद सदस्यों के लिए एक भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं भरा.

वहीं 10 पंचायत समितियों में से पंचायत समिति सदस्यों के लिए बुधवार को केवल एक ही नामांकन दाखिल हुआ है. जिले की सीमलवाड़ा पंचायत समिति के सीमलवाड़ा वार्ड से कांग्रेस के पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा के पुत्र महेंद्र भगोरा ने पंचायत समिति सदस्य के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. महेंद्र भगोरा ने अपना नामांकन सीमलवाडा निर्वाचन अधिकारी अनिल जैन को सौंपा.

ये पढ़ें: हनुमानगढ़: कांग्रेस नेता की फिसली जुबान, कहा- बिकाऊ व जिताऊ को ही देंगे टिकट

इसके बाद सीमलवाड़ा में कांग्रेस की बैठक आयोजित हुई. बैठक में कांग्रेसी नेताओं ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए चुनाव में अपने उम्मीदवारों को जीताने का आव्हान किया. दूसरी ओर भाजपा भी पंचायती राज चुनावों को लेकर तैयारियों में जुट गई है. वहीं तीसरा मोर्चा भी इस बार मैदान में उतरने के लिए तैयार है. हालांकि अब तक किसी भी पार्टी की ओर से अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं कि गई है. यहीं कारण है कि अब तक नामांकन करने वालो की संख्या केवल एक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.