डूंगरपुर. जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी (Online Fraud In Dungarpur) करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों आरोपी वेबसाइट पर फोटो डालने के बाद लड़कियां सप्लाई करने का झांसा देकर लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे. फिलहाल पुलिस दोनों ही आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
ऑनलाइन ठगी की शिकायत पर किया गिरफ्तार
कोतवाली सीआई दिलीपदान चारण ने बताया कि शहर के उत्तम सेवा मार्ग से दो लड़कों के खिलाफ ऑनलाइन ठगी की शिकायत मिली थी. इस पर कोतवाली थाने से एसआई अमृतलाल कांस्टेबल भोपालसिंह, डीएसटी हेड कॉन्स्टेबल नवीन कुमार और साइबर सेल की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने उत्तम सेवा मार्ग से दोनों आरोपियों को पकड़ लिया.
ऐसे बनाते थे शिकार
सीआई ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ओकेल्यूट डॉट कॉम वेबसाइट पर लडकियों की फोटो (Cheating through girls photos) और विज्ञापन देकर लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे. लोगो को झांसे में लेने के बाद मोबाइल व्हाट्सएप पर मैसेज कर लड़कियां सप्लाई करने का झांसा देते और उनसे ऑनलाइन रुपये लेकर ठगी करते थे. पुलिस ने आरोपी राजू उर्फ राजेश (34) पुत्र वालजी पाटीदार निवासी लोकिया बनकोडा ओर प्रवीण (21) पुत्र प्रेमचंद परमार निवासी जोगीवाड़ा रामा फला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिसमें अन्य ठगी की वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है.