डूंगरपुर. जिले के रामसागड़ा थाना क्षेत्र में मेवाड़ा घाटा पर 2 बाइक आमने-सामने टकरा गई. हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे उदयपुर के लिए रेफर कर दिया गया है.
रामसागड़ा थाना पुलिस के अनुसार गुरुवार सुबह थाने में सूचना मिली कि मेवाड़ा घाटा में कोई एक्सीडेंट हुआ है, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों ने बताया कि 2 बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार वाटडा निवासी 16 वर्षीय जानू पुत्र मोहन कलासुआ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक सवार महेंद्र पुत्र रमण डामोर उम्र 20 वर्ष गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा था. दोनों वेड से अपने गांव वाटडा जा रहे थे और उस दरम्यान यह हादसा हुआ.
पढ़ें- झालावाड़: मरे हुए युवक के इलाज के लिए हॉस्पिटल ने ऐंठे पैसे, परिजनों ने दर्ज कराया मामला
इसके बाद घायल को पुलिस जीप से डूंगरपुर अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद हालात गंभीर होने पर उसे उदयपुर के लिए रेफर कर दिया. हादसे में बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. वहीं दूसरी बाइक चालक मौके से फरार हो गए. घटना के बाद रामसागड़ा थाना पुलिस ने शव को डूंगरपुर अस्ताल के मुर्दाघर में रखवाया है, जहां परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने एक्सीडेंट का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.