डूंगरपुर. जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के झोथरी गांव में उपसरपंच का पति ट्रैक्टर से खेतों में जुताई कर रहा था. जुताई करते हुए ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में उपसरपंच के पति की ट्रैक्टर के नीच दबने से मौत हो (one person died in accident) गई. घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है. मामले में मृतक के चाचा ने थाने में झोथरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
चौरासी थानाधिकारी भेमजी ने बताया की मृतक के चाचा लक्ष्मण रोत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. रिपोर्ट में बताया है कि झोथरी उपसरपंच लक्ष्मी देवी के पति मगन रोत (40) शुक्रवार को पड़ोस में ट्रैक्टर से खेतों की जुताई कर रहे थे. उसी समय ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलट गया. इससे मगन रोत ट्रैक्टर के नीचे दब गया. घटना के बाद आसपास के खेतों में काम रहे लोग दौड़ पड़े. ट्रैक्टर के नीचे दबे मगन रोत को बाहर निकाला और तुरंत डूंगरपुर हॉस्पिटल लेकर आए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें: डूंगरपुर में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, नीचे दबने से चालक की दर्दनाक मौत
घटना की सूचना पर चौरासी थाना पुलिस हॉस्पिटल पहुंची. घटना की जानकारी लेने के बाद शव को हॉस्पिटल के मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस ने एक्सीडेंट का केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. मृतक मगन की पत्नी लक्ष्मी उपसरपंच है. उसके 2 बच्चे हैं. दोनों बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है.