डूंगरपुर. जिले के कोतवाली थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर तस्करी करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने उसके कब्जे से 10 ग्राम 330 मिलीग्राम ब्राउन शुगर बरामद की है और उससे पूछताछ की जा रही है.
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में अवैध गतिविधियों और मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चल रहा है. इसके तहत कोतवाली थाना सीआई दिलीपदान चरण के निर्देशानुसार एसआई गौतमलाल की टीम ने सिंटेक्स तिराहे पर नाकेबंदी कर दी.
इस दौरान पुलिस को एक टीशर्ट पहने व्यक्ति आते हुए नजर आया, जिसे रोककर पूछताछ की तो जवाब नहीं दे सका, लेकिन सख्ती से पूछताछ की तो उसने मादक पदार्थ ब्राउन शुगर होना बताया. इसके बाद पुलिस ने उसके जेब की तलाशी ली तो प्लास्टिक की थैली में पाऊडर बरामद किया, जिसे सूंघने पर ब्रॉउन शुगर होना पाया, जिसका वजन 10 ग्राम 330 मिलीग्राम बरामद की है.
पढ़ें- गहलोत सरकार अब गई या कल गई...भाजपा प्रदेश की सेवा के लिए तैयार : कैलाश चौधरी
पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी करते बंशीलाल कटारा निवासी नवाडेरा को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ब्रॉउन शुगर को कहा से लेकर आया इस बारे में कोई जवाब नहीं दे सका. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हैं. बता दें कि जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है.