ETV Bharat / state

डूंगरपुर: कोरोना के खिलाफ एक्शन मोड़ में प्रशासन, कलेक्टर, एसपी की पार्षदों के साथ मीटिंग में बढ़ते खतरे को रोकने पर चर्चा - Dungarpur's latest Hindi news

प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, गुरुवार को डूंगरपुर में बढ़ते कोरोना के चलते जिला प्रशासन ने नगर परिषद के साथ बैठक की. इस दौरान बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई. जिससे कोरोना को रोका जा सके.

जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला, Dungarpur's latest Hindi news
डूंगरपुर में कोरोना को लेकर आयोजित हुई अधिकारियों की बैठक
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 4:50 PM IST

डूंगरपुर. जिले में कोरोना संक्रमण का प्रकोप फैलता जा रहा है. सरकार से लेकर प्रशासन कोरोना के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए तमाम प्रयास कर रहा है बावजूद नए मामले सामने आ रहे है. ऐसे में कोरोना के हॉट स्पॉट बने डूंगरपुर शहरी क्षेत्र को कोरोना जैसी भयानक महामारी से बचाने के लिए प्रशासन ने नगर परिषद के साथ साझा बैठक करते हुए कई बिंदुओं पर चर्चा की गई.

डूंगरपुर में कोरोना को लेकर आयोजित हुई अधिकारियों की बैठक

नगर परिषद के सभी पार्षदो के साथ जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला और एसपी सुधीर जोशी ने बैठक कर कोविड नियंत्रण में समन्वित प्रयासों को लेकर चर्चा की. बैठक के दौरान पार्षदों ने फील्ड में आ रही समस्याओं के बारे में बताया.

जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने कहा कि डूंगरपुर शहर ने टीकाकरण में बेहतरीन काम किया और हम प्रदेश में दूसरे पायदान पर है, लेकिन कोविड संक्रमण फैलने के मामले में भी डूंगरपुर आगे चल रहा है जिससे जिले की छवि खराब हो रही है. ऐसे में कोविड गाइडलाइन की पलाना करवाना पार्षदों की भी जिमेदारी है.

बैठक में पार्षद अशोक ने बताया कि कल उनके वार्ड में एक परिवार के सभी सदस्यों को पॉजिटिव बताया गया. वहीं आज सुबह सेंट्रल लैब से कॉल कर के बताया गया कि आप लोग कोविड पॉजिटिव नहीं है. इस पर कलेक्टर ने कहा कि कई लोग अनावश्यक रूप से जांच करवाने पंहुच रहे हैं. इसी कारण कुछ गड़बड़ी हो सकती है फिर भी कोशिश की जाएगी कि आगे से ऐसी समस्या नहीं हो.

पढ़ें- SPECIAL : बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह की पत्नी बल्लभ कुंवर की रहस्यमयी छतरी, जहां से टपकता है दूध

पार्षदों ने निजी अस्पतालों की लूट पर नियंत्रण की आवश्यकता जताई. वहीं कुछ पार्षदों ने बताया कि सैंपल देने और पॉजिटिव आने के बाद भी लोग बाज़ार में घूम रहे है, जिससे बड़ी परेशानी हो रही. इस पर कलेक्टर ने ऐसे लोगों की सूचना व्यक्तिगत रूप से देने की हिदायत दी ताकि जरूरत पड़ने पर सख्ती से निपटा जा सके.

डूंगरपुर. जिले में कोरोना संक्रमण का प्रकोप फैलता जा रहा है. सरकार से लेकर प्रशासन कोरोना के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए तमाम प्रयास कर रहा है बावजूद नए मामले सामने आ रहे है. ऐसे में कोरोना के हॉट स्पॉट बने डूंगरपुर शहरी क्षेत्र को कोरोना जैसी भयानक महामारी से बचाने के लिए प्रशासन ने नगर परिषद के साथ साझा बैठक करते हुए कई बिंदुओं पर चर्चा की गई.

डूंगरपुर में कोरोना को लेकर आयोजित हुई अधिकारियों की बैठक

नगर परिषद के सभी पार्षदो के साथ जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला और एसपी सुधीर जोशी ने बैठक कर कोविड नियंत्रण में समन्वित प्रयासों को लेकर चर्चा की. बैठक के दौरान पार्षदों ने फील्ड में आ रही समस्याओं के बारे में बताया.

जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने कहा कि डूंगरपुर शहर ने टीकाकरण में बेहतरीन काम किया और हम प्रदेश में दूसरे पायदान पर है, लेकिन कोविड संक्रमण फैलने के मामले में भी डूंगरपुर आगे चल रहा है जिससे जिले की छवि खराब हो रही है. ऐसे में कोविड गाइडलाइन की पलाना करवाना पार्षदों की भी जिमेदारी है.

बैठक में पार्षद अशोक ने बताया कि कल उनके वार्ड में एक परिवार के सभी सदस्यों को पॉजिटिव बताया गया. वहीं आज सुबह सेंट्रल लैब से कॉल कर के बताया गया कि आप लोग कोविड पॉजिटिव नहीं है. इस पर कलेक्टर ने कहा कि कई लोग अनावश्यक रूप से जांच करवाने पंहुच रहे हैं. इसी कारण कुछ गड़बड़ी हो सकती है फिर भी कोशिश की जाएगी कि आगे से ऐसी समस्या नहीं हो.

पढ़ें- SPECIAL : बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह की पत्नी बल्लभ कुंवर की रहस्यमयी छतरी, जहां से टपकता है दूध

पार्षदों ने निजी अस्पतालों की लूट पर नियंत्रण की आवश्यकता जताई. वहीं कुछ पार्षदों ने बताया कि सैंपल देने और पॉजिटिव आने के बाद भी लोग बाज़ार में घूम रहे है, जिससे बड़ी परेशानी हो रही. इस पर कलेक्टर ने ऐसे लोगों की सूचना व्यक्तिगत रूप से देने की हिदायत दी ताकि जरूरत पड़ने पर सख्ती से निपटा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.