डूंगरपुर. जिले में कोरोना संक्रमण का प्रकोप फैलता जा रहा है. सरकार से लेकर प्रशासन कोरोना के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए तमाम प्रयास कर रहा है बावजूद नए मामले सामने आ रहे है. ऐसे में कोरोना के हॉट स्पॉट बने डूंगरपुर शहरी क्षेत्र को कोरोना जैसी भयानक महामारी से बचाने के लिए प्रशासन ने नगर परिषद के साथ साझा बैठक करते हुए कई बिंदुओं पर चर्चा की गई.
नगर परिषद के सभी पार्षदो के साथ जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला और एसपी सुधीर जोशी ने बैठक कर कोविड नियंत्रण में समन्वित प्रयासों को लेकर चर्चा की. बैठक के दौरान पार्षदों ने फील्ड में आ रही समस्याओं के बारे में बताया.
जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने कहा कि डूंगरपुर शहर ने टीकाकरण में बेहतरीन काम किया और हम प्रदेश में दूसरे पायदान पर है, लेकिन कोविड संक्रमण फैलने के मामले में भी डूंगरपुर आगे चल रहा है जिससे जिले की छवि खराब हो रही है. ऐसे में कोविड गाइडलाइन की पलाना करवाना पार्षदों की भी जिमेदारी है.
बैठक में पार्षद अशोक ने बताया कि कल उनके वार्ड में एक परिवार के सभी सदस्यों को पॉजिटिव बताया गया. वहीं आज सुबह सेंट्रल लैब से कॉल कर के बताया गया कि आप लोग कोविड पॉजिटिव नहीं है. इस पर कलेक्टर ने कहा कि कई लोग अनावश्यक रूप से जांच करवाने पंहुच रहे हैं. इसी कारण कुछ गड़बड़ी हो सकती है फिर भी कोशिश की जाएगी कि आगे से ऐसी समस्या नहीं हो.
पढ़ें- SPECIAL : बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह की पत्नी बल्लभ कुंवर की रहस्यमयी छतरी, जहां से टपकता है दूध
पार्षदों ने निजी अस्पतालों की लूट पर नियंत्रण की आवश्यकता जताई. वहीं कुछ पार्षदों ने बताया कि सैंपल देने और पॉजिटिव आने के बाद भी लोग बाज़ार में घूम रहे है, जिससे बड़ी परेशानी हो रही. इस पर कलेक्टर ने ऐसे लोगों की सूचना व्यक्तिगत रूप से देने की हिदायत दी ताकि जरूरत पड़ने पर सख्ती से निपटा जा सके.