डूंगरपुर. राष्ट्रीय पोषण मिशन के अन्तर्गत जिले की सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है, जिसके तहत आंगनबाड़ी में मिलने वाले पोषाहार और बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी दी जा रही है. महिला एंव बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित राष्ट्रीय पोषण मिशन कार्यक्रम में महिलाएं और बच्चे भाग ले रहे हैं.
महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक कमला परमार ने बताया कि कार्यक्रम के तहत नाटापन, दुबलापना एंव कुपोषण के दर में कमी लाने तथा गर्भवती महिला एवं धात्री माताएं और 0 से 6 वर्ष की आयु तक के बच्चों के पोषण में सुधार के लिए समुदाय में जागरूकता के लिए पोषण पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है. यह कार्यक्रम 31 मार्च तक आयोजित होगा.
यह भी पढ़ें- धौलपुर: बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे डिस्कॉम अधिकारियों के साथ मारपीट, 5 के खिलाफ मामला दर्ज
उन्होंने बताया कि गुरुवार को जिले की 2117 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषण पखवाड़ा के तहत जन स्वास्थ्य संदेश दिवस सामुदायिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें उपस्थित लाभार्थियों एवं संभागियों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पोषण के विभिन्न आयामों की जानकारी दी गई. साथ ही पोषण, भोजन में विविधता, स्तनपान, पूरक आहार आदि पर विस्तृत चर्चा कर लाभान्वित किया गया.