डूंगरपुर. जिले में एक बार फिर मां की ममता शर्मसार हुई है. बताया जा रहा है कि एक मां शुक्रवार दोपहर अपने नवजात बच्चे को अस्पताल रोड पर निजी सोनोग्राफी सेंटर के बाहर छोड़ गई थी. नवजात को सोनोग्राफी सेंटर के पीछे की ओर सरकारी डॉक्टर्स क्वाटर्स के सामने सीढ़ियों पर निजी अस्पताल कार्मिकों ने देखा और सूचना चाइल्ड लाइन के साथ-साथ अस्पताल चौकी को भी दी.
शिशु गृह से कुलदीप सिंह और बाल कल्याण समिति से भरत भट्ट टीम के साथ पंहुचे. नवजात को शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कल्पेश जैन ने जांच के बाद अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है. नवजात की देखभाल शिशु गृह की ओर से की जा रही है.
डॉ. कल्पेश जैन ने बताया कि बच्चे की हालत नाजुक है. उसका वजन भी कम है और सांस में भी तकलीफ है. इसके अलावा नवजात का जन्म सुबह के समय ही होने की संभावना जताई गई है.
वहीं, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष भरत भट्ट ने बताया कि नवजात को कोई अज्ञात महिला छोड़कर चली गई है. इस बारे में कोतवाली थाने में भी रिपोर्ट दे दी है. नवजात की हालत में सुधार होने के बाद उसे शिशु गृह में रखा जाएगा. अज्ञात महिला की तलाश की जा रही है. बता दें कि पिछले एक महीने में नवजात मिलने की यह तीसरी घटना है.