डूंगरपुर. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार सुबह की रिपोर्ट में एक महिला कोरोना पॉजिटिव आई है, जो चार दिन पहले ही बिहार से अपने ससुराल लौटकर आई थी. इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 477 तक पंहुच गया है.
डूंगरपुर में मंगलवार को एक दिन में 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज आए थे. वहीं, बुधवार को दूसरे दिन भी सुबह की रिपोर्ट में पहला पॉजिटिव मरीज सामने आया है. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि बुधवार सुबह 171 सैंपल की रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें सागवाड़ा ब्लॉक से एक कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है.
सागवाड़ा ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. पंकज कुमार खांट ने बताया कि बुधवार सुबह पॉजिटिव आई महिला उम्र 25 वर्ष निवासी पुनर्वास कॉलोनी सागवाड़ा की है, जो 4 जुलाई को बिहार से लौटी थी. इसके बाद उसे होम क्वॉरेंटाइन किया गया था. 6 जुलाई को सैंपल लिए गए थे और बुधवार रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आई है.
महिला के पॉजिटिव आते ही चिकित्सा विभाग की टीम अलर्ट हो गई और उसे माणकपुरा कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है. महिला लॉकडाउन से पहले अपने पीहर बिहार गई थी, लेकिन इसके बाद लॉकडाउन लग जाने से वह वहीं फंस गई थी.
पढ़ेंः प्रदेश में बेकाबू हुआ कोरोना, एक ही दिन में रिकॉर्ड 716 नए मामले, कुल पॉजिटिव आंकड़ा पहुंचा 21,404
डॉ. खांट ने बताया कि मानकपुरा कोविड केयर सेंटर में अभी 21 पॉजिटिव मरीज भर्ती है, जिनका इलाज किया जा रहा है. बता दें कि जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 477 पंहुच गया है और लगातार संख्या में इजाफा हो रहा है.