डूंगरपुर. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को नियंत्रित करने हेतु जिला प्रशासन डूंगरपुर ने प्रभावी पहल करते हुए रविवार को ‘मेरा वार्ड, मेरा गांव-मेरा जिला कोरोना मुक्त’ अभियान की शुरुआत की है. जिला कलेक्टर सुरेश ओला ने बताया कि अभी तक जिले में 135 ऐसी पंचायतें हैं. जहां कोरोना का कोई केस नहीं हैं, ऐसे में हमारा उद्देश्य कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस को रोकना है.
इसके लिए प्रभावी पहल करते हुए पूरे जिले में जिन पंचायतों और शहरी क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण है. उनपर फोकस करते हुए ‘मेरा वार्ड, मेरा गांव-मेरा जिला कोरोना मुक्त’ अभियान शुरू किया जा रहा है. इस अभियान की सफलता के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं और आमजन का सहयोग लेते हुए इसे जन आंदोलन बनाया जाएगा.
पढ़ें: डूंगरपुर: 70 लाख का ऑक्सीजन प्लांट एक साल बाद भी नहीं हो सका शुरू, आज भी सिलेंडरों के भरोसे ऑक्सीजन
उन्होंने बताया कि इस अभियान के धरातल पर प्रभावी क्रियान्वयन हेतु रविवार को पूरे जिले के जिला स्तरीय अधिकारियों, उपखंड स्तरीय अधिकारियों, ब्लॉक और ग्राम स्तरीय एवं निकाय अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.
अभियान में इन बातों पर रहेगा फोकस..
इस अभियान के तहत जिले की जिन पंचायतों में 10 से ज्यादा पॉजिटिव केस हैं. वहां ‘डोर टू डोर’ सर्वे किया जाएगा. साथ ही ‘चिकित्सा आपके द्वार’ के तहत आवश्यकता अनुसार सामान्य दवाईयां उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके साथ ही हर ब्लॉक पर आइसोलेशन सेंटर का चिन्हीकरण किया जाएगा. साथ ही 60 वर्ष से अधिक आयु, हाई रिस्क, गर्भवती महिलाओं को लक्षित करते हुए सैंपलिंग की जाएगी.
इस अभियान में जहां 10 से ज्यादा पॉजिटिव केस हैं. वहां ज्वाइंट एनफोर्समेंट टीम का गठन किया जाएगा. यह टीम स्थानीय जनप्रतिनिधियों और वार्ड पंच, सरपंच के साथ मिलकर के प्रभावी मॉनिटरिंग करेगी. इसके तहत बाहर से आने वाले लोगों को होम आइसोलेट किया जाएगा और जो भी संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं. उनका उल्लंघन करने पर नियमानुसार एफआईआर दर्ज की जाएगी. इसके साथ ही शहरी क्षेत्रों में इसी तर्ज पर ‘मेरा वार्ड कोरोना मुक्त अभियान’ चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस अभियान में पुलिस विभाग, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उपखंड अधिकारी, समस्त विकास अधिकारी के साथ ही जनप्रतिनिधि और अन्य संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाएगा.
आमजन से सहयोग का आह्वान..
‘मेरा वार्ड, मेरा गांव-मेरा जिला कोरोना मुक्त’ अभियान’ की जिले में शुरूआत करते हुए डूंगरपुर जिला कलेक्टर सुरेश ओला ने सोशल मीडिया के माध्यम से समस्त जनप्रतिनिधियों, सरपंच, वार्ड पंच, स्वयंसेवी संस्थाओं और आमजन से अपील करते हुए कहा है कि हम सब मिलकर प्रयास करें तो निश्चित ही कोरोना को हराएंगे. इस हेतु हम में से प्रत्येक को यह ठानना होगा कि मेरा वार्ड, मेरा गांव, मेरी पंचायत, मेरा शहर और मेरा जिला कोरोना मुक्त बने.