डूंगरपुर. शहर में इन दिनों कई कॉलोनियों या मुख्य मार्गों पर निर्माण कार्य चल रहे हैं. यहां भारी मात्रा में निर्माण सामग्री भी पड़ी हुई है. बारिश के कारण निर्माण सामग्री बहकर नालियों में जाती है. जिससे नालियां बंद हो जाती हैं. इससे नालियों का गंदा पानी सड़कों पर आता है और गंदगी फैलती है. वहीं मच्छर पनपने की शिकायत भी रहती है, जिससे सड़कों पर कीचड़ के हालात रहते हैं.
इससे निपटने के लिए नगर परिषद ने सख्त कदम उठाया है. नगर परिषद सभापति के के गुप्ता ने सड़कों से निर्माण सामग्री हटाने के आदेश दिए है. नालियों को संबंधित ठेकेदार और भवन मालिक को ही वापस खुलवाना होगा. वहीं इसके बावजूद नियमों की पालना नहीं करने पर मकान मालिक और संबंधित ठेकेदार से जुर्माना वसूला जाएगा. गुप्ता ने कहा कि करीब 10 हजार रुपये तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है, इसलिए निर्माण सामग्री को तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें: प्याज के भाव अभी उतरे नहीं कि लहसुन हो गया 150 के पार, फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं
आपको बता दें कि पिछले दिनों शहर में भारी बारिश के बाद पानी के साथ सड़कों पर पड़ी निर्माण सामग्री बहकर नालियों में जाने से कई जगह नालियां जाम हो गई हैं. नालियां जाम होने से गंदा पानी सड़कों पर आ रहा है, जिसके चलते राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.