आसपुर (डूंगरपुर). थाना क्षेत्र के बड़ौदा गांव के निकट सोमवार शाम को एक निजी बस की चपेट में आने से बाइक पर सवार मां बेटे की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई.जिसके बाद घटना की सूचना पर थानाधिकारी रिजवान खान मय जाप्ता घटना स्थल पर पहुंचे और दोनों वाहनों को हटाकर मार्ग सुचारू किया.
जानकारी के अनुसार वरदा निवासी निकुल, मां भावना देवी के साथ पचलासा से गांव जा रहा था. इस बीच बड़ौदा के निकट स्थित बुरहानी पेट्रोल पंप के पास, अहमदाबाद से आ रही निजी बस की चपेट में आने से निकुल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मां गम्भीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद तफ्तीश के लिए जा रहे आसपुर थाने के एएसआई रमेश पाटिदार, किरेन्द्रसिंह और सिद्धराज सिंह ने घायल भावना को निजी वाहन से बड़ौदा चिकित्सालय पहुंचाया.
जिसके बाद भावना को 108 वाहन की मदद से डूंगरपुर के लिए रेफर किया गया. जबकि डूंगरपुर पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया. जिसके बाद दोनों शवों को आसपुर मुर्दा कोचरी में रखावाया गया. पोस्टमार्टम की कार्यवाही मंगलवार को होगी.