ETV Bharat / state

राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह की मां देवकुमारी का निधन - Maharaja Ganga Singh granddaughter dies

राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह की मां और पूर्व राजपरिवार की सदस्य देवकुमारी का आज शनिवार को निधन (Rajya Sabha MP Harshvardhan Singh mother passes away) हो गया. उन्होंने शनिवार को डूंगरपुर के उदय बिलास पैलेस में अंतिम सांस ली.

Former Maharani Devkumari passes away
राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह की मां देवकुमारी का निधन
author img

By

Published : Jan 22, 2022, 12:28 PM IST

Updated : Jan 22, 2022, 12:33 PM IST

डूंगरपुर. राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह की मां और पूर्व राजपरिवार की सदस्य देवकुमारी का आज शनिवार को निधन (Devkumari passes away) हो गया. वे 90 वर्ष की थीं. उन्होंने शनिवार को सुबह सात बजे डूंगरपुर के उदय बिलास पैलेस में अंतिम सांस ली.

पूर्व राजपरिवार की सदस्य देवकुमारी डूंगरपुर महारावल महिपालसिंह की धर्मपत्नी और बीकानेर के महाराजा गंगासिंह की पोती थी. उनका जन्म एक जनवरी 1932 को बीकानेर राजघराने के महाराज कुंवर विजय सिंह के घर में हुआ था. पूर्व राजपरिवार की सदस्य देवकुमारी के देहावसान (Rajya Sabha MP Harshvardhan Singh mother passes away) का समाचार सुन कर समस्त वागड़, मेवाड़ और बिकाणा क्षेत्र में शोक की लहर छा गई. उनके निधन पर सांसद हर्षवर्धन सिंह डूंगरपुर को लगातार संवेदना संदेश प्राप्त हो रहे हैं.

पढ़ें: भारत के पूर्व फुटबॉलर सुभाष भौमिक का निधन

देवकुमारी के निधन के बाद उदयविलास पैलेस में बड़ी संख्या में लोग पहुंचने लगे हैं. पूर्व राजपरिवार की सदस्य के अंतिम दर्शन के बाद शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं. राजपरिवार के पुरोहितों की ओर से पारिवारिक कार्यक्रम पूरे करवाए जा रहे हैं. इसके बाद ही उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी.

डूंगरपुर. राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह की मां और पूर्व राजपरिवार की सदस्य देवकुमारी का आज शनिवार को निधन (Devkumari passes away) हो गया. वे 90 वर्ष की थीं. उन्होंने शनिवार को सुबह सात बजे डूंगरपुर के उदय बिलास पैलेस में अंतिम सांस ली.

पूर्व राजपरिवार की सदस्य देवकुमारी डूंगरपुर महारावल महिपालसिंह की धर्मपत्नी और बीकानेर के महाराजा गंगासिंह की पोती थी. उनका जन्म एक जनवरी 1932 को बीकानेर राजघराने के महाराज कुंवर विजय सिंह के घर में हुआ था. पूर्व राजपरिवार की सदस्य देवकुमारी के देहावसान (Rajya Sabha MP Harshvardhan Singh mother passes away) का समाचार सुन कर समस्त वागड़, मेवाड़ और बिकाणा क्षेत्र में शोक की लहर छा गई. उनके निधन पर सांसद हर्षवर्धन सिंह डूंगरपुर को लगातार संवेदना संदेश प्राप्त हो रहे हैं.

पढ़ें: भारत के पूर्व फुटबॉलर सुभाष भौमिक का निधन

देवकुमारी के निधन के बाद उदयविलास पैलेस में बड़ी संख्या में लोग पहुंचने लगे हैं. पूर्व राजपरिवार की सदस्य के अंतिम दर्शन के बाद शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं. राजपरिवार के पुरोहितों की ओर से पारिवारिक कार्यक्रम पूरे करवाए जा रहे हैं. इसके बाद ही उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी.

Last Updated : Jan 22, 2022, 12:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.