डूंगरपुर. कोरोना भयावह रूप लेता जा रहा है और रोजाना बड़ी संख्या में नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. इससे प्रशासन और चिकित्सा विभाग की टेंशन बढ़ती जा रही है.
डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज से सोमवार को 348 सैंपल की रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें 67 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉ. महेंद्र डामोर ने बताया कि डूंगरपुर शहर सहित जिले के अलग-अलग ब्लॉक से नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं.
पढ़ें: डूंगरपुर में 17 नए कोरोना पॉजिटिव केस, आंकड़ा पहुंचा 1,517
रिपोर्ट के मुताबिक डूंगरपुर शहर में एक रेस्टोरेंट संचालक, एक मीडियाकर्मी और एक चिकित्साकर्मी कोरोना पॉजिटीव आये हैं. इसके अलावा डूंगरपुर शहर के अलग-अलग कॉलोनियों और ग्रामीण क्षेत्रों से 16, आसपुर ब्लॉक से 33, सीमलवाड़ा से 11 बिछीवाड़ा ब्लॉक से 2 नए पॉजिटीव केस आये हैं.
कोरोना मरीजों को होम आइसोलेशन किया गया है. वहीं गंभीर और बुजुर्ग मरीजों को कोविड अस्पताल व कोविड केयर सेंटर में भर्ती कर इलाज किया जाएगा. वहीं चिकित्सा विभाग की टीमें कोरोना मरीजों के कांटेक्ट व ट्रेवल हिस्ट्री खंगाल रही हैं. बता दें कि डूंगरपुर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1626 तक पंहुच गई है.