डूंगरपुर. NH 8 पर लगातार चौथे दिन 66 घंटे से उपद्रवियों का कब्जा है. बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में कांकरी डूंगरी के पास हाइवे और पहाड़ियों पर उपद्रवियों ने डेरा डाले हुए है. वहीं पुलिस मोतली मोड़ पुलिया पर पुलिस ने मोर्चा संभाले हुए है. हालांकि अभी हाइवे पर पथराव रुक चुका है, लेकिन जैसे ही पुलिस की ओर से कोई हरकत होती तो उपद्रवी पथराव शुरू कर देते हैं. ऐसे में पुलिस भी आगे जाने से कतरा रही है.
उपद्रवियों ने NH 8 पर मोतली मोड़ के पास स्थित श्रीनाथ कॉलोनी को तीसरी बार निशाना बनाया. उपद्रवियों ने शनिवार रात इस कॉलोनी पर फिर पथराव किया. ईटीवी भारत ने कॉलोनी के हालात जानने का प्रयास किया, तो कॉलोनी के लोग पिछले 4 दिनों से डर के साये में जीते नजर आए.
पढ़ेंः डूंगरपुर हिंसा: जयपुर से पुलिस की 18 कंपनियां भेजी जा चुकी हैं, आलाधिकारी भी पहुंच रहे हैं मौके पर
कॉलोनी में उपद्रवियों ने बाहर स्थित बची हुई दुकानों में एक बार फिर लूटपाट मचाई. दुकानों से सामान निकालकर ले गए. इसके बाद इन दुकानों को आग के हवाले के कर दिया. कॉलोनी परिसर में स्थित एक निजी स्कूल पर भी पथराव कर तहस नहस कर दिया. कॉलोनी के लोगों ने बताया कि शनिवार रात को सैकड़ो की संख्या उपद्रवी थे, जिन्होंने पथराव कर दिया.
उपद्रवियों ने एक-एक कर सभी घरों को निशाना बनाया. पथराव करते घरों के शीशे, दरवाजे और अंदर का सामान निकालकर तोड़फोड़ कर दी. वहीं घरों से कई सामान भी निकालकर ले गए. कॉलोनी में एक कार, बाइक को भी आग लगा दी. इससे डरे सहमे कॉलोनी के लोगों ने छतों पर दुबककर अपनी जान बचाई.
कॉलोनी के लोगों ने यह भी बताया कि कॉलोनी को 2 बार उपद्रवी शिकार बना चुके है और इसके बाद पुलिस और प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई थी, लेकिन पुलिस की ओर से की सुरक्षा नहीं मिली, जिससे नुकसान हुआ है.
इधर, उपद्रवियों के समर्थकों ने डूंगरपुर जिले में भी कई जगह उत्पात मचाया. डूंगरपुर से सागवाड़ा रोड पर शंकर घांटी पर जाम लगा दिया और पहाड़ियों से पथराव किया तो वहीं दोवड़ा थाना क्षेत्र में रणसागर के पास भी जाम लगाकर पथराव किया और एक बाइक में भी आग लगा दी. इसके बाद रविवार सुबह फिर से एक लकड़ियों से भरे ट्रक में उपद्रवियों ने आग लगा दी है.
3 हजार से ज्यादा उपद्रवियों के खिलाफ केस दर्ज, 34 हिरासत में
चार दिनों से जिले में चल रहे उपद्रव को लेकर डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा और सदर थाने में करीब 9 मामले दर्ज किए गए है. इस मामले में पुलिस ने करीब 200 लोगो को नामजद किया है. वहीं करीब 3 हजार लोगों के खिलाफ उपद्रव फैलाने, पथराव, आगजनी, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुचाने का मामला दर्ज किया गया है.
फायरिंग में अब तक 1 की मौत, 2 घायल
उदयपुर जिले के खेरवाड़ा कस्बे में चढ़ाई के दौरान शंजवार रात को फायरिंग की घटना हुई थी. जिसमे खेरवाड़ा निवासी एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई. जबकि 2 अन्य युवक घायल गए. जिन्हें उदयपुर अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं मृतक युवक के शव को भी उदयपुर अस्पताल के मोर्चरी में ही रखवाया है.
पढ़ेंः डूंगरपुर हिंसा: तीसरे दिन भी उपद्रव जारी, फायरिंग में एक की मौत, जयपुर से आलाधिकारी रवाना
मंत्री के साथ पुलिस अधिकारियों की बैठक में चर्चा
जिले में चार दिनों से चल रहे उपद्रव के मामले को शांत करने के लिए अब तक सरकार और उपद्रवियों के बीच कई स्तर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. रविवार सुबह एक बार फिर खेरवाड़ा पंचायत समिति सभागार में टीएडी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया, सांसद कनकमल कटारा, उदयपुर सांसद अर्जुन सिंह मीणा, पूर्व मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया, डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा, भाजपा से पूर्व मंत्री सुशील कटारा, बीटीपी से विधायक राजकुमार रोत सहित उदयपुर कमिश्नर, आईजी विनीता ठाकुर, एडीजी आनंद श्रीवास्तव, उदयपुर, डूंगरपुर कलेक्टर, एसपी बैठक में मौजूद है.
अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि चार दिनों से चल रहे उपद्रव के तमाम बिंदुओं पर चर्चा करते हुए समस्या का हल निकालने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं उपद्रवियों के प्रतिनिधि मंडल से भी समझाइश के प्रयास किए जा रहे है.