ETV Bharat / state

डूंगरपुर: थाणा गांव में आम रास्ता बंद करने के विवाद में दबंगों ने किया युवक पर हमला - Revenue Department

डूंगरपुर में शुक्रवार को आम रास्ते को बंद करने के मामले में दबंगों ने एक युवक पर हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे परिजनों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है. मामले में कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

dungarpur news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, डूंगरपुर न्यूज
रास्ता बंद करने के विवाद में दबंगों ने किया युवक पर हमला
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 6:55 PM IST

डूंगरपुर. जिले के थाणा गांव में आम रास्ते को बंद करने के मामले में दबंगों की दबंगई सामने आई है. जहां रास्ते के विवाद को सुलझाने आई राजस्व विभाग की टीम के सामने ही दबंगों ने एक युवक पर लाठी से हमला कर उसे घायल कर दिया.

घायल युवक को डूंगरपुर डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती घायल युवक पंकज निवासी थाणा ने बताया कि उसके चाचा दलपत प्रजापत और गांव के ही रतनलाल व धर्मा के बीच रास्ते को लेकर उसका पुराना विवाद चल रहा है. जिसमें रतनलाल और धर्मा ने दलपत प्रजापत की जमीन पर आने वाले रास्ते को बंद कर दिया. इसे लेकर पीड़ितों ने कलेक्टर से जमीन की वास्तविक जांच की मांग की थी.

पढ़ें: Jaipur Accident : लग्जरी कार में लगे एयरबैग भी नहीं बचा सके जान, BJP कार्यकर्ता सहित 3 की दर्दनाक मौत

इसपर शुक्रवार को राजस्व विभाग की टीम जांच के लिए थाणा गांव पहुंची थी. इस दौरान राजस्व विभाग की टीम के सामने ही धर्मा के बेटे वीरेंद्र ने लाठी से पंकज के सिर पर हमला कर दिया. हमले में पंकज को गंभीर चोटें आई, जिससे वह गंभीर घायल हो गया.

इसके बाद परिजनों ने उसे गंभीर हालत में डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है. मामले में पंकज के परिजनों ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. इसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डूंगरपुर जिला स्पेशल पुलिस टीम की कार्रवाई..

डूंगरपुर जिला स्पेशल पुलिस टीम की ओर से अवैध लकड़ी तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. डीएसटी ने गुजरात तस्करी हो रही गीली लकड़ी से भरे एक ट्रक को जब्त करते हुए 2 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत जिला स्पेशल पुलिस टीम की ओर से कुंआ थाना क्षेत्र में एक बार फिर लकड़ी तस्करी करते एक ट्रक पकड़ा है.

डूंगरपुर. जिले के थाणा गांव में आम रास्ते को बंद करने के मामले में दबंगों की दबंगई सामने आई है. जहां रास्ते के विवाद को सुलझाने आई राजस्व विभाग की टीम के सामने ही दबंगों ने एक युवक पर लाठी से हमला कर उसे घायल कर दिया.

घायल युवक को डूंगरपुर डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती घायल युवक पंकज निवासी थाणा ने बताया कि उसके चाचा दलपत प्रजापत और गांव के ही रतनलाल व धर्मा के बीच रास्ते को लेकर उसका पुराना विवाद चल रहा है. जिसमें रतनलाल और धर्मा ने दलपत प्रजापत की जमीन पर आने वाले रास्ते को बंद कर दिया. इसे लेकर पीड़ितों ने कलेक्टर से जमीन की वास्तविक जांच की मांग की थी.

पढ़ें: Jaipur Accident : लग्जरी कार में लगे एयरबैग भी नहीं बचा सके जान, BJP कार्यकर्ता सहित 3 की दर्दनाक मौत

इसपर शुक्रवार को राजस्व विभाग की टीम जांच के लिए थाणा गांव पहुंची थी. इस दौरान राजस्व विभाग की टीम के सामने ही धर्मा के बेटे वीरेंद्र ने लाठी से पंकज के सिर पर हमला कर दिया. हमले में पंकज को गंभीर चोटें आई, जिससे वह गंभीर घायल हो गया.

इसके बाद परिजनों ने उसे गंभीर हालत में डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है. मामले में पंकज के परिजनों ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. इसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डूंगरपुर जिला स्पेशल पुलिस टीम की कार्रवाई..

डूंगरपुर जिला स्पेशल पुलिस टीम की ओर से अवैध लकड़ी तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. डीएसटी ने गुजरात तस्करी हो रही गीली लकड़ी से भरे एक ट्रक को जब्त करते हुए 2 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत जिला स्पेशल पुलिस टीम की ओर से कुंआ थाना क्षेत्र में एक बार फिर लकड़ी तस्करी करते एक ट्रक पकड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.