डूंगरपुर. जिला प्रभारी मंत्री राजेन्द्र यादव शुक्रवार को डूंगरपुर दौरे पर पहुंचे. जहां जिले के सभी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक ली गई. बैठक में विभिन्न सरकारी योजनाओं का कार्य तय समय पर पूरा करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए.
जिला परिषद के ईडीपी सभागार में आयोजित बैठक में मंत्री राजेन्द्र यादव ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान पीएचईडी विभाग के अधीक्षण अभियंता से मेडिकल कॉलेज में पेयजल को लेकर पाइप लाइन बिछाने की जानकारी मांगी गई, जिस पर अभियंता ने अब तक कार्य शुरू नहीं होने की सूचना दी. काम में हुई इस देरी पर मंत्री ने नाराजगी जताई.
अभियंता ने बताया कि ठेकेदार की ओर से कार्य नहीं करने पर नोटिस दिया गया है. मंत्री ने संबंधित फर्म की ओर से काम समय पर पूरा नहीं करने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा कि अगर कार्य समय पर पूर्ण नहीं होता है और ज्यादा देरी होती है तो ऐसे में सरकार के मूल उद्देश्यो की पूर्ति नहीं होती है.
पढ़ें: अनुच्छेद 370 हटने से सबसे ज्यादा नुकसान कश्मीरी पंडितों को...मानवेंद्र सिंह तो यही कह रहे हैं
प्रभारी सचिव और संभागीय आयुक्त विकास भाले ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक विभाग में टेंडर प्रक्रिया के दौरान किये गए निर्धारण के अनुसार यह चार्ट बनाए जाए कि किस अवधि तक कितने प्रतिशत कार्य करवाया जाएगा. साथ ही उसकी निगरानी करें. बैठक में जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने जिले में चल रही योजनाओं के बारे में बताया.
उन्होंने बेणेश्वरधाम पर वायरलेस सिस्टम का नवाचार करने से अवगत करवाया. साथ ही प्रतिवर्ष बारिश के दौरान धाम के टापू बनने से रेस्कयू करने की आवश्यकता बताई. और इस बार वायरलेस सिस्टम लगाने की जानकारी दी. आईसीडीएस उपनिदेशक ने जिले के 127 आंगनवाड़ी भवनों के अत्यंत जर्जर होने से नए भवन के लिए बजट की जरूरत बताई.
पढ़ें: सराफ के विवादित बयान पर सीएम गहलोत का जवाब, कहा- मंत्री रहे व्यक्ति को ऐसी भाषा शोभा नहीं देती...
इसके अलावा एक हजार आंगनवाड़ी केंद्रों पर शौचालय नहीं होने की जानकारी दी. इस पर प्रभारी सचिव ने टीएडी की ओर से शौचालय निर्माण के प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए. इसके अलावा बिजली विभाग, चिकित्सा विभाग, श्रम विभाग, कृषि विभाग, टीएडी, रोडवेज, सिंचाई, पीडब्ल्यूडी विभाग की योजनाओं की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए गए.