ETV Bharat / state

कोरोना अलर्ट: डूंगरपुर में 3 लाख घरों तक पहुंची मेडिकल टीम, 12.41 लाख लोगों की हुई जांच - People in Dungarpur

डूंगरपुर चिकित्सा टीम ने अब तक में 3 लाख घरों तक पहुंचकर 12 लाख 41 हजार से ज्यादा लोगों की स्वास्थ्य जांच की है. वहीं, चिकित्सा विभाग की ओर से लोगों को घरों में सुरक्षित रहने की हिदायत दी जा रही है.

Medical team in Dungarpur, डूंगरपुर न्यूज़
डूंगरपुर में सभी के घरों तक पहुंच रही चिकित्सा टीम
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 12:12 PM IST

डूंगरपुर. कोरोना वायरस की महामारी से पूरा देश जूझ रहा है. डूंगरपुर में भी जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग अलर्ट है. जिले में लॉकडाउन के दौरान चिकित्सा विभाग सभी के घर तक पहुंचने को कोशिश कर रहा है और लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. यहां चिकित्सा टीम ने अब तक में 3 लाख घरों तक पहुंचकर 12 लाख से ज्यादा लोगों की स्वास्थ्य जांच की है. वहीं, चिकित्सा विभाग की ओर से लोगों को घरों में सुरक्षित रहने की हिदायत भी दी जा रही है.

डूंगरपुर में सभी के घरों तक पहुंच रही चिकित्सा टीम

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेंद्र परमार ने बताया कि कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए प्रशासन अलर्ट पर है. पिछले 15 दिनों से कोरोना की रोकथाम को लेकर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और इसमें काफी हद तक सफलता भी मिली है.

पढ़ें: कोरोना संकट: सही समय पर सही फैसले लिए गए, केंद्र सरकार ने भी की सराहना : CM गहलोत

सीएमएचओ डॉ. महेंद्र परमार ने बताया कि डूंगरपुर जिले में कुल होम आइसोलेशन विदेश से आने वाले 686 को रखा गया था, जिसमें से 528 व्यक्तियों के 14 दिन पूर्ण हो चुके हैं और वर्तमान में वो स्वस्थ हैं. लेकिन, आने वाले 14 दिन तक टीम द्वारा इनकी निगरानी की जाएगी. वहीं वागदरी क्वॉरेंटाइन केंद्र पर 110 लोगों को निगरानी में रखा गया था, जिसमें से 58 को डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं, 52 लोगों को अभी भी निगरानी मे रखा गया हैं.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक जिले में घर-घर सर्वे 786 टीम द्वारा किया जा रहा है. अब तक 3 लाख 16 हजार 732 घरों का सर्वे किया गया है. इस दौरान 12 लाख 41 हजार 630 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई. अब तक जिले में घर-घर सर्वे के दौरान सर्दी, खांसी और जुकाम के 15 हजार 675 रोगी मिलें, जिन्हें प्राथमिक उपचार देकर कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी भी दी गई.

सीएमएचओ ने बताया कि जिले मे अब तक हाई रिस्क पेशेंट एक हजार 156 रहे. इन सभी की चिकित्सा विभाग की टीम लगातार विजिट कर स्वास्थ्य जांच कर रही है. अब तक 179 संदिग्ध लोगों के नमूने संग्रह कर जांच के लिए भेजे गए थे. उनमें से 156 की रिपोर्ट निगेटिव और तीन की पॉजिटिव रही. वहीं, 20 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है, जिन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.

पढ़ें: कोरोना की रोकथाम के लिए ग्राम स्तर पर विशेष कोर ग्रुप का गठन, CM के अनुमोदन के बाद मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश

सीएमएचओ ने बताया कि जिलेभर में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने हेतु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग संभव प्रयास कर रहा है, जिसमें लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से भी लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही घरों का सर्वे एवं बाहर से आने वालों का होम आइसोलेशन कराया जा रहा है. साथ ही आमजन को बचाव सतर्कता अपनाने के लिए सजग किया जा रहा है. उन्होंने जिले के बाहर से आने वालों की सूचना कंट्रोल नंबर 02964-232486 पर अवगत कराने की अपील की है.

साथ ही सीएमएचओ ने लोगों से अपील की है कि संक्रमण की रोक के लिए घर पर ही रहे. बार-बार हाथ धोएं और हाथों से अपने आंख, नाक और मुंह को ना छूए. भीड़ वाले स्थानों पर मुंह पर मास्क लगाकर पर्याप्त दूरी बनाए रखें. साथ ही उन्होंने बताया कि खांसी-बुखार से पीड़ित लोगों से सम्पर्क ना करें. अगर खांसी-बुखार है तो किसी के सम्पर्क में भी ना आए. सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूके. अगर खांसी और जुकाम हो तो यात्रा करने से बचें. जंगली और पालतू पशु-पक्षियों के असुरक्षित सम्पर्क से भी बचें.

डूंगरपुर. कोरोना वायरस की महामारी से पूरा देश जूझ रहा है. डूंगरपुर में भी जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग अलर्ट है. जिले में लॉकडाउन के दौरान चिकित्सा विभाग सभी के घर तक पहुंचने को कोशिश कर रहा है और लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. यहां चिकित्सा टीम ने अब तक में 3 लाख घरों तक पहुंचकर 12 लाख से ज्यादा लोगों की स्वास्थ्य जांच की है. वहीं, चिकित्सा विभाग की ओर से लोगों को घरों में सुरक्षित रहने की हिदायत भी दी जा रही है.

डूंगरपुर में सभी के घरों तक पहुंच रही चिकित्सा टीम

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेंद्र परमार ने बताया कि कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए प्रशासन अलर्ट पर है. पिछले 15 दिनों से कोरोना की रोकथाम को लेकर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और इसमें काफी हद तक सफलता भी मिली है.

पढ़ें: कोरोना संकट: सही समय पर सही फैसले लिए गए, केंद्र सरकार ने भी की सराहना : CM गहलोत

सीएमएचओ डॉ. महेंद्र परमार ने बताया कि डूंगरपुर जिले में कुल होम आइसोलेशन विदेश से आने वाले 686 को रखा गया था, जिसमें से 528 व्यक्तियों के 14 दिन पूर्ण हो चुके हैं और वर्तमान में वो स्वस्थ हैं. लेकिन, आने वाले 14 दिन तक टीम द्वारा इनकी निगरानी की जाएगी. वहीं वागदरी क्वॉरेंटाइन केंद्र पर 110 लोगों को निगरानी में रखा गया था, जिसमें से 58 को डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं, 52 लोगों को अभी भी निगरानी मे रखा गया हैं.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक जिले में घर-घर सर्वे 786 टीम द्वारा किया जा रहा है. अब तक 3 लाख 16 हजार 732 घरों का सर्वे किया गया है. इस दौरान 12 लाख 41 हजार 630 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई. अब तक जिले में घर-घर सर्वे के दौरान सर्दी, खांसी और जुकाम के 15 हजार 675 रोगी मिलें, जिन्हें प्राथमिक उपचार देकर कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी भी दी गई.

सीएमएचओ ने बताया कि जिले मे अब तक हाई रिस्क पेशेंट एक हजार 156 रहे. इन सभी की चिकित्सा विभाग की टीम लगातार विजिट कर स्वास्थ्य जांच कर रही है. अब तक 179 संदिग्ध लोगों के नमूने संग्रह कर जांच के लिए भेजे गए थे. उनमें से 156 की रिपोर्ट निगेटिव और तीन की पॉजिटिव रही. वहीं, 20 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है, जिन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.

पढ़ें: कोरोना की रोकथाम के लिए ग्राम स्तर पर विशेष कोर ग्रुप का गठन, CM के अनुमोदन के बाद मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश

सीएमएचओ ने बताया कि जिलेभर में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने हेतु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग संभव प्रयास कर रहा है, जिसमें लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से भी लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही घरों का सर्वे एवं बाहर से आने वालों का होम आइसोलेशन कराया जा रहा है. साथ ही आमजन को बचाव सतर्कता अपनाने के लिए सजग किया जा रहा है. उन्होंने जिले के बाहर से आने वालों की सूचना कंट्रोल नंबर 02964-232486 पर अवगत कराने की अपील की है.

साथ ही सीएमएचओ ने लोगों से अपील की है कि संक्रमण की रोक के लिए घर पर ही रहे. बार-बार हाथ धोएं और हाथों से अपने आंख, नाक और मुंह को ना छूए. भीड़ वाले स्थानों पर मुंह पर मास्क लगाकर पर्याप्त दूरी बनाए रखें. साथ ही उन्होंने बताया कि खांसी-बुखार से पीड़ित लोगों से सम्पर्क ना करें. अगर खांसी-बुखार है तो किसी के सम्पर्क में भी ना आए. सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूके. अगर खांसी और जुकाम हो तो यात्रा करने से बचें. जंगली और पालतू पशु-पक्षियों के असुरक्षित सम्पर्क से भी बचें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.