डूंगरपुर. जिले में विश्व क्षयरोग दिवस को लेकर बुधवार को निवारण केन्द्र की ओर से कोनोपी के माध्यम से टीबी की रोकथाम का प्रचार-प्रसार किया गया. साथ ही कोरोना से बचाव को लेकर भी संदेश दिया गया. जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. करिश्मा पंचाल और चिकित्सा विभाग के कार्मिकों ने जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर कृष्णपालसिंह चौहान की ओर से मास्क पहनकर टीबी और साथ ही कोरोना से बचाव का आम जनता को संदेश दिया.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि तहसील चौराहा पर आम नागरिकों को मास्क वितरित किए गए. इसके बाद स्वच्छ परियोजना में जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. पंचाल ने गोष्ठी के माध्यम से टीबी के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
साथ ही प्रधानमंत्री के 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाने की शपथ दिलवाई गई. इसके अलावा स्वच्छ कार्यकर्ता और एम.बी कॉलेज में टीबी चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय रहे छात्र-छात्राओं को पारितोषिक दिया गया.
उन्होंने बताया कि संगोष्ठी का संचालन मनमीतसिंह गहलोत पीपीएम की ओर से किया गया. इसके दौरान अमित शाह, विपिन जैन, चर्तुभुज गाडरी आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया. अंत में आभार पंकज श्रीमाली ने किया.