ETV Bharat / state

डूंगरपुर: महाराष्ट्र से चोरी-छुपे आया युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या हुई 14 - dungarpur news

डूंगरपुर में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जहां दो दिन पहले महाराष्ट्र से लौटा युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14 हो गई है.

डूंगरपुर न्यूज, dungarpur news
डूंगरपुर: जिले में लगातार दूसरे दिन कोरोना की दस्तक
author img

By

Published : May 14, 2020, 10:02 PM IST

डूंगरपुर. जिले में लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी कोरोना ने दस्तक दी है. सागवाड़ा उपखंड क्षेत्र के पाडला मोरू गांव का एक युवक कोरोना पॉजिटिव आया है, जो दो दिन पहले महाराष्ट्र से चोरी छिपे लौटते समय माही चेक पोस्ट के पास पकड़कर क्वॉरेंटाइन किया गया था और आज आई रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके बाद चिकित्सा विभाग व प्रशासन हरकत में आ गया है. जिले में अब कोरोना मरीजो की संख्या बढ़कर 14 हो गई है.

सीएमएचओ डॉ. महेंद्र परमार ने बताया कि डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लैबोरेट्री से गुरुवार देर शाम को आई रिपोर्ट में सागवाड़ा क्षेत्र के पाडला मोरू निवासी 38 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव आया है. युवक मुंबई के ठाणे इलाके में चाय की थड़ी करता है. गुजरात में एक ट्रक में लिफ्ट लेकर वह चोरी छिपे रतनपुर बॉर्डर पर बिना स्क्रीनिंग के ही 11 मई को डूंगरपुर के बिछीवाड़ा तक पंहुचा.

पढ़ेंः पाली : वेतन नहीं मिलने पर कपड़ा मिल श्रमिकों का हंगामा, पुलिस पर पथराव

इसके बाद बिछीवाड़ा में उतरकर वह घूमते-फिरते सागवाड़ा से होते हुए माही चेक पोस्ट तक पहुंचा. जहां उसे पकड़कर स्क्रीनिंग की गई तो टेम्परेचर ज्यादा आया. इसके बाद उसे डूंगरपुर क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती करते हुए सैंपल लिए गए, जिसकी जांच रिपोर्ट आज शाम को आई और कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है.

पढ़ें: स्पेशल: Lockdown में बदहाल हो चुके किसानों की निगाहें टिकी मोदी सरकार की ओर, राहत के मरहम की आस

इसके बाद चिकित्सा विभाग व प्रशासन हरकत में आया है. बता दें कि जिले में लगातार कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. जिले में कल बुधवार को भी साबला थाना क्षेत्र में महाराष्ट्र से आये दो युवकों में कोरोना की पुष्टि हुई थी. जिले में अब कोरोना मरीजो की संख्या बढ़कर 14 हो गई है, जिसमे से 6 मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं, जबकि 8 मरीजों का जिला कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है.

डूंगरपुर. जिले में लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी कोरोना ने दस्तक दी है. सागवाड़ा उपखंड क्षेत्र के पाडला मोरू गांव का एक युवक कोरोना पॉजिटिव आया है, जो दो दिन पहले महाराष्ट्र से चोरी छिपे लौटते समय माही चेक पोस्ट के पास पकड़कर क्वॉरेंटाइन किया गया था और आज आई रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके बाद चिकित्सा विभाग व प्रशासन हरकत में आ गया है. जिले में अब कोरोना मरीजो की संख्या बढ़कर 14 हो गई है.

सीएमएचओ डॉ. महेंद्र परमार ने बताया कि डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लैबोरेट्री से गुरुवार देर शाम को आई रिपोर्ट में सागवाड़ा क्षेत्र के पाडला मोरू निवासी 38 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव आया है. युवक मुंबई के ठाणे इलाके में चाय की थड़ी करता है. गुजरात में एक ट्रक में लिफ्ट लेकर वह चोरी छिपे रतनपुर बॉर्डर पर बिना स्क्रीनिंग के ही 11 मई को डूंगरपुर के बिछीवाड़ा तक पंहुचा.

पढ़ेंः पाली : वेतन नहीं मिलने पर कपड़ा मिल श्रमिकों का हंगामा, पुलिस पर पथराव

इसके बाद बिछीवाड़ा में उतरकर वह घूमते-फिरते सागवाड़ा से होते हुए माही चेक पोस्ट तक पहुंचा. जहां उसे पकड़कर स्क्रीनिंग की गई तो टेम्परेचर ज्यादा आया. इसके बाद उसे डूंगरपुर क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती करते हुए सैंपल लिए गए, जिसकी जांच रिपोर्ट आज शाम को आई और कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है.

पढ़ें: स्पेशल: Lockdown में बदहाल हो चुके किसानों की निगाहें टिकी मोदी सरकार की ओर, राहत के मरहम की आस

इसके बाद चिकित्सा विभाग व प्रशासन हरकत में आया है. बता दें कि जिले में लगातार कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. जिले में कल बुधवार को भी साबला थाना क्षेत्र में महाराष्ट्र से आये दो युवकों में कोरोना की पुष्टि हुई थी. जिले में अब कोरोना मरीजो की संख्या बढ़कर 14 हो गई है, जिसमे से 6 मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं, जबकि 8 मरीजों का जिला कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.