ETV Bharat / state

माघ पूर्णिमा 2022: बेणेश्वर धाम पर उमड़ रहा श्रद्धा का ज्वार, आज ये रहेगा आकर्षण का केंद्र

डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम (Beneshwar Dham Dungarpur) पर आज माघ पूर्णिमा पर मुख्य मेला (Magha Purnima 2022) भरा जा रहा है. यहां आज श्रद्धा का ज्वार उमड़ रहा है. बेणेश्वर धाम पर आज आबूदर्रा में महंत अच्युतानंद महाराज का शाही स्नान आकर्षण का केंद्र रहेगा. वहीं, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.

Magha Purnima 2022
बेणेश्वर धाम पर उमड़ रहा श्रद्धा का ज्वार
author img

By

Published : Feb 16, 2022, 9:28 AM IST

डूंगरपुर. जिले के आदिवासियों का प्रयाग कहे जाने वाले बेणेश्वर धाम (Beneshwar Dham Dungarpur) पर आज माघ पूर्णिमा पर मुख्य मेला (Magha Purnima 2022) भर रहा है. मुख्य मेले के दिन धाम पर श्रद्धा का ज्वार उमड़ रहा है. माघ पूर्णिमा (Magha Purnima 2022) पर जहां श्रद्धालु सोम माही और जाखम नदी के त्रिवेणी में तर्पण-अर्पण कर रहे हैं. वहीं, लोग अपने दिवंगतों की अस्थियों का विसर्जन कर रहे हैं. हालांकि, प्रशासन की ओर से कोरोना के चलते व्यापारिक व मनोरंजन गतिविधियों पर रोक है लेकिन परंपराओं के निर्वहन व मंदिरों में दर्शनों की छूट दी गई है.

डूंगरपुर जिले के बेणेश्वर धाम पर प्रतिवर्ष राष्ट्रीय बेणेश्वर मेले (Baneshwar fair in Dungarpur) का आयोजन किया जाता है. जिसके तहत माघ पूर्णिमा पर मुख्य मेले का आयोजन होता है. आज माघ पूर्णिमा पर बेणेश्वर धाम पर मुख्य मेला भर रहा है. मुख्य मेले के तहत अल सुबह से ही श्रद्धा का ज्वार धाम पर उमड़ रहा है. राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश से श्रद्धालु बेणेश्वर पहुंच रहे हैं. इस दौरान धाम पर सोम माही जाखम नदी के त्रिवेणी संगम में तर्पण-अर्पण करते हुए आस्था की डुबकी लगा रहे हैं.

बेणेश्वर धाम पर उमड़ रहा श्रद्धा का ज्वार

पढ़ें- माघ पूर्णिमा : स्नान और दान से प्रसन्न होते हैं भगवान विष्णु, परिवार के कल्याण के लिए जरूर पढ़ें कथा

पिछले साल भर में दिवंगत परिजनों की अस्थियां लेकर भी लोग धाम पर पहुंच रहे हैं, जहां त्रिवेणी संगम में लोग विधि विधान से अपने दिवंगत परिजनों की आत्मा की शांति के लिए अस्थियों का विसर्जन करते हुए परंपराओं का निर्वहन कर रहे हैं. त्रिवेणी संगम में स्नान के बाद श्रद्धालु राधा कृष्ण मंदिर, शिव मंदिर, ब्रह्मा मंदिर सहित अन्य मंदिरों में देव दर्शन कर रहे हैं.

कोरोना के चलते इस बार भी मेला सादगी पूर्ण रूप से मनाया जा रहा है. कोरोना के चलते प्रशासन ने मेले में व्यापारिक व मनोरंजन और सांस्कृतिक गतिविधियों पर रोक लगा रखी है, लेकिन प्रशासन की ओर से लोगों की आस्था को देखते हुए परंपराओं के निर्वाहन व मंदिरों में दर्शनों की छूट दी गई.

सुरक्षा में 600 पुलिस के जवान तैनात: बेणेश्वर मुख्य मेले को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को लेकर कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. एसपी डूंगरपुर सुधीर जोशी ने बताया कि मेले में 600 पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. जिनको धाम के चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया है. इस दौरान घाटों पर स्नान और तर्पण-अर्पण के दौरान कोई हादसा न हो, इस पर निगरानी रखे हुए हैं. संदिग्ध लोगों और गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है.

ये रहेगा आकर्षण का केंद्र: बेणेश्वर मुख्य मेले के दिन बेणेश्वर धाम के महंत अच्युतानंद महाराज और भगवान निष्कलंक की साबला हरिमंदिर से बेणेश्वर धाम तक पालकी यात्रा निकाली जाएगी. पालकी यात्रा माव भक्तों के साथ हरि मंदिर से बेणेश्वर पहुंचेंगी, जहां पर आबूदर्रा में महंत अच्युतानंद महाराज का शाही स्नान आकर्षण का केंद्र रहेगा.

डूंगरपुर. जिले के आदिवासियों का प्रयाग कहे जाने वाले बेणेश्वर धाम (Beneshwar Dham Dungarpur) पर आज माघ पूर्णिमा पर मुख्य मेला (Magha Purnima 2022) भर रहा है. मुख्य मेले के दिन धाम पर श्रद्धा का ज्वार उमड़ रहा है. माघ पूर्णिमा (Magha Purnima 2022) पर जहां श्रद्धालु सोम माही और जाखम नदी के त्रिवेणी में तर्पण-अर्पण कर रहे हैं. वहीं, लोग अपने दिवंगतों की अस्थियों का विसर्जन कर रहे हैं. हालांकि, प्रशासन की ओर से कोरोना के चलते व्यापारिक व मनोरंजन गतिविधियों पर रोक है लेकिन परंपराओं के निर्वहन व मंदिरों में दर्शनों की छूट दी गई है.

डूंगरपुर जिले के बेणेश्वर धाम पर प्रतिवर्ष राष्ट्रीय बेणेश्वर मेले (Baneshwar fair in Dungarpur) का आयोजन किया जाता है. जिसके तहत माघ पूर्णिमा पर मुख्य मेले का आयोजन होता है. आज माघ पूर्णिमा पर बेणेश्वर धाम पर मुख्य मेला भर रहा है. मुख्य मेले के तहत अल सुबह से ही श्रद्धा का ज्वार धाम पर उमड़ रहा है. राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश से श्रद्धालु बेणेश्वर पहुंच रहे हैं. इस दौरान धाम पर सोम माही जाखम नदी के त्रिवेणी संगम में तर्पण-अर्पण करते हुए आस्था की डुबकी लगा रहे हैं.

बेणेश्वर धाम पर उमड़ रहा श्रद्धा का ज्वार

पढ़ें- माघ पूर्णिमा : स्नान और दान से प्रसन्न होते हैं भगवान विष्णु, परिवार के कल्याण के लिए जरूर पढ़ें कथा

पिछले साल भर में दिवंगत परिजनों की अस्थियां लेकर भी लोग धाम पर पहुंच रहे हैं, जहां त्रिवेणी संगम में लोग विधि विधान से अपने दिवंगत परिजनों की आत्मा की शांति के लिए अस्थियों का विसर्जन करते हुए परंपराओं का निर्वहन कर रहे हैं. त्रिवेणी संगम में स्नान के बाद श्रद्धालु राधा कृष्ण मंदिर, शिव मंदिर, ब्रह्मा मंदिर सहित अन्य मंदिरों में देव दर्शन कर रहे हैं.

कोरोना के चलते इस बार भी मेला सादगी पूर्ण रूप से मनाया जा रहा है. कोरोना के चलते प्रशासन ने मेले में व्यापारिक व मनोरंजन और सांस्कृतिक गतिविधियों पर रोक लगा रखी है, लेकिन प्रशासन की ओर से लोगों की आस्था को देखते हुए परंपराओं के निर्वाहन व मंदिरों में दर्शनों की छूट दी गई.

सुरक्षा में 600 पुलिस के जवान तैनात: बेणेश्वर मुख्य मेले को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को लेकर कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. एसपी डूंगरपुर सुधीर जोशी ने बताया कि मेले में 600 पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. जिनको धाम के चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया है. इस दौरान घाटों पर स्नान और तर्पण-अर्पण के दौरान कोई हादसा न हो, इस पर निगरानी रखे हुए हैं. संदिग्ध लोगों और गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है.

ये रहेगा आकर्षण का केंद्र: बेणेश्वर मुख्य मेले के दिन बेणेश्वर धाम के महंत अच्युतानंद महाराज और भगवान निष्कलंक की साबला हरिमंदिर से बेणेश्वर धाम तक पालकी यात्रा निकाली जाएगी. पालकी यात्रा माव भक्तों के साथ हरि मंदिर से बेणेश्वर पहुंचेंगी, जहां पर आबूदर्रा में महंत अच्युतानंद महाराज का शाही स्नान आकर्षण का केंद्र रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.